ETV Bharat / state

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कल से तीन दिन का कोरोना कर्फ्यू - गैरसैंण में कोरोना कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए चमोली जिलाधिकारी ने गैरसैंण में तीन दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है.

Gairsain news
Gairsain news
author img

By

Published : May 3, 2021, 9:24 PM IST

चमोली: कोरोना का बढ़ते मामलों को देखते हुए चमोली जिले के गैरसैंण में जिला प्रशासन में कल चार मई से सात मई सुबह पांच बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिए है. इस दौरान दोपहर दो बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खुली रहेगी, जबकि दवा की दुकान पूरे दिन खुली रहेगी.

गैरसैंण बाजार में रोज कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है. ऐसे में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने गैरसैंण में तीन दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाने के फैसला लिया है. कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर बाजारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- सोमवार को मिले कोरोना के 5403 नए संक्रमित, 24 घंटे मे 128 मरीजों ने तोड़ा दम

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि बाजारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क और बेवजह न घूमने पाए जाए. यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसकी श्रृंखला को तोड़ने के लिये अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.

चमोली: कोरोना का बढ़ते मामलों को देखते हुए चमोली जिले के गैरसैंण में जिला प्रशासन में कल चार मई से सात मई सुबह पांच बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिए है. इस दौरान दोपहर दो बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खुली रहेगी, जबकि दवा की दुकान पूरे दिन खुली रहेगी.

गैरसैंण बाजार में रोज कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है. ऐसे में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने गैरसैंण में तीन दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाने के फैसला लिया है. कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर बाजारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- सोमवार को मिले कोरोना के 5403 नए संक्रमित, 24 घंटे मे 128 मरीजों ने तोड़ा दम

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि बाजारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क और बेवजह न घूमने पाए जाए. यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसकी श्रृंखला को तोड़ने के लिये अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.