थरालीः देवाल के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू के खिलाफ थराली थाने में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. ताजा मुकदमा ब्रिज एंड रूफ कंस्ट्रक्शन कंपनी के डिप्टी कंस्ट्रक्शन मैनेजर ने करवाया है. तहरीर में देवाल ब्लॉक के अंतर्गत खेता-तोरती मोटर मार्ग पर पुल निर्माण करा रहे कंपनी के जेसीबी ऑपरेटर के साथ मारपीट, गाली गलौज, जेसीबी मशीन को जलाने की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं. वहीं, ब्लॉक प्रमुख का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें उगाही के आरोप लग रहे हैं.
दरअसल, देवाल के खेता-मानमती में पुल निर्माण का काम कर रही ब्रिज एंड रूफ कंपनी के डिप्टी मैनेजर राजेश कुमार ने थराली थाने में एक तहरीर दी है. जिसमें दर्शन दानू पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के देवाल में 17 मार्च को आयोजित महिला दिवस में शिरकत करने और इस वीआईपी प्रोग्राम के नाम पर कथित रूप से टेंट व्यवस्था, महिलाओं के लिए खाने पीने की व्यवस्था के नाम पर डेढ़ लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोप है कि उनकी ओर से धनराशि न दिए जाने के बाद ब्लॉक प्रमुख ने जेसीबी मशीन जलाने की धमकी भी दी.
तहरीर में कहा गया है कि 26 जून को ब्लॉक प्रमुख खेता-तोरती मोटर मार्ग पर किमी 2 में बन रहे पुल के निर्माण स्थल पर कुछ साथियों के साथ पहुंचे. आरोप है कि वो कंपनी के कर्मियों के साथ गाली गलौज, अभद्रता और धक्का-मुक्की करने लगे. इस दौरान कंपनी का जेसीबी ऑपरेटर जगमोहन सिंह धक्का मुक्की में गिरकर चोटिल हो गया. उसके दाहिने पैर पर गंभीरता चोटें आई. जिसका पहले थराली में प्राथमिक उपचार किया गया. उसके बाद उसे कोटेश्वर अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया. जहां उसके पैर में 5 टांके लगे.
ये भी पढ़ेंः ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू और डॉक्टरों के बीच तनातनी, जानिए क्यों आई ये नौबत
वहीं, तहरीर में आगे कहा गया है कि जब 6 जुलाई को कंपनी के कंस्ट्रक्शन मैनेजर खेता साइट पर पहुंचे तो निर्माण कार्य में जुटे कर्मियों ने घटना के संबंध में उन्हें जानकारी दी. जिस पर सरकारी कंपनी होने के नाते देवाल ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी गई.
क्या बोले थराली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावतः मामले में थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत ने कहा कि देवाल ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू के खिलाफ ब्रिज एंड रूफ कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में आईपीसी की धारा 353, 186, 387, 323, 504 एवं 506 में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है.
दर्शन दानू ने ऑडियो को बताया एडिटेडः वहीं, देवाल ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू का कहना है कि जो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें उनकी आवाज को एडिट किया गया है. जबकि, खेता-तोरती सड़क मार्ग एक माह से बाधित पड़ा है. जब संबंधित को सड़क खोलने की बात कही गई. साथ ही सड़क न खोलने पर आंदोलन करने की बात कही गई. जिसके बाद उनका ऑडियो वायरल कर दिया गया. उनका कहना है कि उनके खिलाफ झूठी तहरीर लिखाई गई है.
ये भी पढ़ेंः ब्लॉक प्रमुख दानू हुए रिहा, कहा- शराब व्यवसायियों के आगे शासन-प्रशासन नतमस्तक
देवाल ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू पर इससे पहले भी दर्ज हो चुके हैं केसः गौर हो कि बीती 3 मई 2023 को भी देवाल ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू के खिलाफ ब्लॉक कार्यालय के ही वरिष्ठ सहायक हरविनय गुसाईं ने उनके साथ मारपीट, गाली गलौज समेत अन्य मामलों में एक मुकदमा थराली थाने में दर्ज करवाया था. जिस पर कार्रवाई गतिमान है.
इसके अलावा कोरोना काल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी शहजाद अली ने सरकारी काम में बाधा डालने, डराने धमकाने के एक मामले में 3 सितंबर 2020 में एक मुकदमा थराली थाने में पंजीकृत कराया था. इस मुकदमे को बाद में सरकार की ओर से वापस ले लिया गया. अब ताजा मामले में ब्रिज एंड रूफ कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मुकदमा दर्ज कर देवाल ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू की मुश्किलें बढ़ा दी है.
नोटः ईटीवी भारत ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.