ETV Bharat / state

युवक को पीटने के मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस ने कहा जनता देगी जवाब - महेंद्र भट्ट वायरल वीडियो

चमोली जिले में बीते दिनों बदरीनाथ सीट के विधायक महेंद्र भट्ट के हरमनी गांव भ्रमण के दौरान युवक द्वारा पूछे गए सवाल पर भड़कने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां एक ओर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं दूसरी ओर अब इसपर विपक्ष की प्रतिक्रियाएं आनी भी तेज हो गई हैं.

chamoli
विधायक महेंद्र भट्ट के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 2:06 PM IST

थराली: बीते दिनों बदरीनाथ सीट से विधायक महेंद्र भट्ट के हरमनी गांव भ्रमण के बाद एक युवक के सवालों का जवाब देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक के सवालों का जवाब देते हुए विधायक महेंद्र भट्ट किसी बात पर भड़क गए और युवक से उलझने लगे, जिसके बाद बीजेपी समर्थकों द्वारा भी वायरल वीडियो में युवक से हाथापाई और छीना झपटी की जा रही है.

कांग्रेस ने कहा जनता देगी जवाब

पढ़ें- युवक की पिटाई मामला: कांग्रेस ने बीजेपी विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन

हालांकि बाद में बदरीनाथ सीट के विधायक महेंद्र भट्ट ने वायरल वीडियो पर अपनी सफाई भी दी है. लेकिन अब इस वायरल वीडियो से लगता है विपक्ष में बैठी कांग्रेस को बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है और ये वीडियो मानो कांग्रेस के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं. कांग्रेस अब चमोली जनपद में लगातार विधायक महेंद्र भट्ट के खिलाफ सड़कों पर उतरकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में थराली कांग्रेस ने भी ब्लॉक अध्यक्ष देवी जोशी और नगर अध्यक्ष अब्बल गुसाईं के नेतृत्व में मुख्य बाजार में विधायक महेंद्र भट्ट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया.

थराली कांग्रेस अध्यक्ष देवी जोशी ने वायरल वीडियो पर बोलते हुए कहा कि सरकार के विधायक अब जनता के सवालों का जवाब देने के बजाय जनता के सवाल करने पर भाग रहे हैं. यही नहीं उनके समर्थक सवाल करने वाले युवाओं से हाथापाई पर उतारू हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के साथ ये भद्दा मजाक निंदनीय है. एक जनप्रतिनिधि का जनता से इस तरह का व्यवहार अशोभनीय है जिसका जवाब जनता जरूर देगी.

थराली: बीते दिनों बदरीनाथ सीट से विधायक महेंद्र भट्ट के हरमनी गांव भ्रमण के बाद एक युवक के सवालों का जवाब देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक के सवालों का जवाब देते हुए विधायक महेंद्र भट्ट किसी बात पर भड़क गए और युवक से उलझने लगे, जिसके बाद बीजेपी समर्थकों द्वारा भी वायरल वीडियो में युवक से हाथापाई और छीना झपटी की जा रही है.

कांग्रेस ने कहा जनता देगी जवाब

पढ़ें- युवक की पिटाई मामला: कांग्रेस ने बीजेपी विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन

हालांकि बाद में बदरीनाथ सीट के विधायक महेंद्र भट्ट ने वायरल वीडियो पर अपनी सफाई भी दी है. लेकिन अब इस वायरल वीडियो से लगता है विपक्ष में बैठी कांग्रेस को बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है और ये वीडियो मानो कांग्रेस के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं. कांग्रेस अब चमोली जनपद में लगातार विधायक महेंद्र भट्ट के खिलाफ सड़कों पर उतरकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में थराली कांग्रेस ने भी ब्लॉक अध्यक्ष देवी जोशी और नगर अध्यक्ष अब्बल गुसाईं के नेतृत्व में मुख्य बाजार में विधायक महेंद्र भट्ट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया.

थराली कांग्रेस अध्यक्ष देवी जोशी ने वायरल वीडियो पर बोलते हुए कहा कि सरकार के विधायक अब जनता के सवालों का जवाब देने के बजाय जनता के सवाल करने पर भाग रहे हैं. यही नहीं उनके समर्थक सवाल करने वाले युवाओं से हाथापाई पर उतारू हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के साथ ये भद्दा मजाक निंदनीय है. एक जनप्रतिनिधि का जनता से इस तरह का व्यवहार अशोभनीय है जिसका जवाब जनता जरूर देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.