चमोली: जिले के मायापुर गांव के पास निर्माणाधीन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना पीपलकोटी (444 मेगावाट) में कार्यरत मजदूरों ने कंपनी की सुरक्षा में तैनात CISF के जवान पर रिवाल्वर तानने का आरोप लगाया है, जिसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने वहां पर हंगामा शुरू कर काम बंद कर दिया. नाराज कर्मियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया को ज्ञापन भेजकर आरोपी सीआईएसएफ के जवान को कंपनी से जल्द हटाने की मांग की है.
दरअसल, THDC की कार्यदायी संस्था हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों का आरोप है कि वो आपस में बात करते हुए जैसे ही गेट पर पहुंचे. इस दौरान CISF के जवान को लगा कि सभी कर्मचारी उसको लेकर बात कर रहे हैं और शक के आधार पर उसने सूरज कुमार नाम के एक कर्मचारी पर रिवाल्वर तान दी और जान से मारने की धमकी दी. इस पर मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने मामले की सूचना कंपनी के प्रबंधक को दी. देखते ही देखते कंपनी में कार्यरत अन्य कर्मचारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए. वहीं, कर्मचारियों ने काम बंद कर मेन गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: कपकोट का जवान अरुणाचल में हादसे का शिकार, परिवार में मचा कोहराम
वहीं, हाट गांव के ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल ने बताया कि CISF ने यहां सड़क पर बैरियर लगा रखे हैं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को अपने खेतों तक जाने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्राम प्रधान का कहना है कि ये क्षेत्र काफी शांत है. ऐसे में यहां CISF की जरूरत है ही नहीं. वहीं, ग्राम प्रधान ने भी कंपनी के कर्मचारियों का समर्थन करते हुए CISF के जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उधर CISF के प्रभारी विजय चौहान ने बताया कि कुछ कर्मचारी बगैर पास के परियोजना गेट के भीतर जाने का प्रयास कर रहे थे, जिसके चलते ये विवाद हुआ. रिवाल्वर तानने के संंबंध शिकायत मिली है. वहां पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. मामले की जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी.