ETV Bharat / state

दून से लौटे मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और उनका ड्राइवर क्वारंटीन - Dr. KK Singh, Chief Medical Officer

देहरादून से लौटने के बाद मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और उनके वाहन चालक को फेसिलिटी क्वारंटीन में भेजा गया है. सीएमओ डा. के. के. सिंह ने कहा कि ‌एहतियात के तौर पर ऐसा किया गया है.

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी हुए क्वारंटीन
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी हुए क्वारंटीन
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 10:36 AM IST

चमोली: मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और उनके वाहन चालक को फेसिलिटी क्वारंटीन में रखा गया है. वो तीन अप्रैल को चमोली के सीवीओ कार्यालय के काम से देहरादून गए थे. इस दौरान आठ दिन तक देहरादून में रहने के बाद रविवार को वापस लौटे थे. इसके बाद सीवीओ और उनके वाहन चालक को 14 दिन के फेसिलिटी क्वारंटीन में संस्कृत मह‌ाविद्यालय भेज दिया गया. सीएमओ डा.के.के. सिंह ने कहा कि ‌एहतियात के तौर पर सीवीओ और उनके चालक को क्वारंटीन में रखा गया है.

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और उनके चालक को एहतियातन मंडल घाटी में स्थित संस्कृत महाविद्यालय में बनाए गए फेसिलिटी क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एहतियात के तौर पर जिले में अभी भी 1,643 लोग होम क्वारंटीन में चल रहे हैं. 3,683 लोगों में से 2,040 लोग होम क्वारंटीन अवधि पूरा भी कर चुके हैं. होम क्वारंटीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने 11 अप्रैल को 28 गांवों में घर-घर जाकर 222 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग: डॉक्टर ने खड़े किए हाथ, लैब टेक्नीशियन ने किया इलाज

इसके साथ ही, कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार ज़िले में शनिवार को बाहर से आए 9 लोगों को फेसिलिटी क्वारंटीन में रखा गया. अब तक 120 लोगों को फेसिलिटी क्वारंटीन किया गया. इसके साथ ही, 16 लोग क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं, जबकि 104 लोग अभी भी क्वारंटीन में रखे गए हैं.

वहीं जिले में अभी तक आईसोलेशन में 14 लोगों को रखा जा चुका है. इनमें से 7 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया गया है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ के. के. सिंह ने बताया कि सीवीओ और उनके चालक को देहरादून से लौटने पर एहतियातन क्वारंटीन किया गया है.

चमोली: मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और उनके वाहन चालक को फेसिलिटी क्वारंटीन में रखा गया है. वो तीन अप्रैल को चमोली के सीवीओ कार्यालय के काम से देहरादून गए थे. इस दौरान आठ दिन तक देहरादून में रहने के बाद रविवार को वापस लौटे थे. इसके बाद सीवीओ और उनके वाहन चालक को 14 दिन के फेसिलिटी क्वारंटीन में संस्कृत मह‌ाविद्यालय भेज दिया गया. सीएमओ डा.के.के. सिंह ने कहा कि ‌एहतियात के तौर पर सीवीओ और उनके चालक को क्वारंटीन में रखा गया है.

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और उनके चालक को एहतियातन मंडल घाटी में स्थित संस्कृत महाविद्यालय में बनाए गए फेसिलिटी क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एहतियात के तौर पर जिले में अभी भी 1,643 लोग होम क्वारंटीन में चल रहे हैं. 3,683 लोगों में से 2,040 लोग होम क्वारंटीन अवधि पूरा भी कर चुके हैं. होम क्वारंटीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने 11 अप्रैल को 28 गांवों में घर-घर जाकर 222 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग: डॉक्टर ने खड़े किए हाथ, लैब टेक्नीशियन ने किया इलाज

इसके साथ ही, कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार ज़िले में शनिवार को बाहर से आए 9 लोगों को फेसिलिटी क्वारंटीन में रखा गया. अब तक 120 लोगों को फेसिलिटी क्वारंटीन किया गया. इसके साथ ही, 16 लोग क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं, जबकि 104 लोग अभी भी क्वारंटीन में रखे गए हैं.

वहीं जिले में अभी तक आईसोलेशन में 14 लोगों को रखा जा चुका है. इनमें से 7 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया गया है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ के. के. सिंह ने बताया कि सीवीओ और उनके चालक को देहरादून से लौटने पर एहतियातन क्वारंटीन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.