चमोली: मुख्य सचिव एसएस संधू (Chief Secretary SS Sandhu) मंगलवार को चमोली जिले के दौरे पर थे. यहां उन्होंने बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब (Badrinath and Hemkund Sahib) में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने मास्टर प्लान के तहत संचालित पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण भी किया (inspects construction works of Master Plan).
हेमकुंड साहिब में इमरजेंसी रेस्क्यू कार्यो के लिए नव निर्मित हेलीपैड, ट्रैक रेलिंग, सुलभ शौचालय व अन्य निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने के साथ मुख्य सचिव ने हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा पहुंच कर गुरु दरबार में मत्था भी टेका.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री रेड्डी से मिले CM धामी, मानसखंड कॉरिडोर के साथ स्वदेश दर्शन और मिनी प्रसाद का प्रस्ताव रखा
इसके बाद मुख्य सचिव हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंचे और यहां पर मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पहले चरण के पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेते हुए निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मुख्य सचिव को बदरीनाथ में निर्माण कार्यो की प्रगति से अवगत कराया.
इस दौरान मुख्य सचिव ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने के साथ ही बदरीनाथ से मूसा पानी ताक बॉर्डर डेवलपमेंट प्लान के अन्तर्गत सड़क मार्ग का निरीक्षण भी किया. डायरेक्टर पीएल सोनी, ईओ सुनील पुरोहित सहित निर्माणदायी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद थे.