गैरसैंणः भराड़ीसैंण में चल रहे बजट सत्र का आज चौथा दिन है. आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शाम करीब 4 बजे सदन के भीतर आय-व्ययक प्रस्तुत करेंगे. इससे पहले भराड़ीसैंण में दोपहर 1:30 बजे कैबिनेट की बैठक की जाएगी. बैठक में बजट पर चर्चा की जाएगी साथ ही इस आय-व्ययक पर कैबिनेट अपनी मुहर भी लगाएगी.
जानिए क्या हैं बजट सत्र के चौथे दिन के कार्यक्रम ?
विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई.
संसदीय कार्य मंत्री, उत्तराखंड विधान सभा के वर्ष-2021 के प्रथम सत्र में, उत्तराखण्ड विधान सभा की प्रक्रिया एवं कार्य-संचालन नियमावली, 2005 के नियम-300 के अन्तर्गत प्राप्त सूचनाओं पर कृत कार्यवाही का विवरण अध्यक्ष उत्तराखंड विधान सभा द्वारा जारी किये गये प्रक्रिया संबंधी निर्देश संख्या-14 (3) की अपेक्षानुसार सदन के पटल पर रखेंगे. इसके बाद प्रश्नकाल का दौर शुरू होगा.
ये भी पढ़ेंः भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, उम्मीदवारों की पहली सूची हो सकती है जारी
ये विधेयक सदन में होंगे पेश
- "उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959 ) (संशोधन ) विधेयक, 2021" पुनर्स्थापित किया जाएगा.
- "(उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916) (संशोधन) विधेयक, 2021" पुनर्स्थापित किया जाएगा.
- 'इक्फाई विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021' को पारित किया जाएगा.
- 'उत्तराखण्ड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (प्रोत्साहन एवं सुविधा) (संशोधन) विधेयक, 2021' को पारित किया जाएगा.
- "उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक, 2021' को पारित किया जाएगा.
- 'उत्तराखण्ड पंचायतीराज (संशोधन) विधेयक, 2021' को पारित किया जाएगा.
- दोपहर 1:30 बजे भराड़ीसैंण में मंत्रिमंडल की बैठक होगी, बैठक में आय-व्ययक पर चर्चा के साथ ही कैबिनेट मुहर लगाएगी.
- सदन की कार्यवाही लंच ब्रेक के लिए 3 बजे तक के लिए होगी स्थगित
- शाम 4 बजे वित्तमंत्री वित्तीय वर्ष 2021-2022 का आय-व्ययक प्रस्तुत करेंगे.
- सदन के चौथे दिन की कार्यवाही 5 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित किए जाने के बाद राज्य सरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आय-व्ययक की जानकारी देगी.