चमोली: शराब व्यवसायी से लेनदेन के आरोपों में पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने एसओजी टीम के दो पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर किया है. एसपी ने कहा कि मामले में जांच कराई जा रही है. बीते दिन शराब कारोबारी ने डीजीपी अशोक कुमार से दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत की थी. वहीं, शिकायतकर्ता ने पुलिसकर्मियों के खातों में रुपयों के लेनदेन के विवरण प्रति भी शिकायती पत्र के साथ सलंग्न की थी.
ये भी पढ़ें: BSF कर्मी ने पत्नी सहित ससुराल पक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज
गौरतलब है कि एसओजी में तैनात पुलिसकर्मी अनिल कुमार और मनोज कुमार सुंद्रियाल पर नंदप्रयाग के अंग्रेजी शराब दुकान संचालक ने लंबे समय से धनराशि देने का आरोप लगाया था. संचालक भरत सिंह ने बताया कि एसओजी में तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर अपने खाते में धनराशि मंगाते रहें.
शराब कारोबारी का कहना है कि पुलिस कर्मियों को धनराशि न देने पर उन्होंने उसे शराब के झूठे मामले में गिरफ्तार कर उसकी कार भी सीज कर ली थी. मामले में पुलिस महानिदेशक से शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने आरोपित पुलिस कर्मियों को एसओजी से हटाकर पुलिस लाईन किया है.