ETV Bharat / state

चमोली से गुमशुदा महिला महाराष्ट्र से हुई बरामद, पुलिस ने परिजनों के किया सुपुर्द - Missing woman from Chamoli recovered from Maharashtra

चमोली से गुमशुदा महिला को पुलिस ने महाराष्ट्र से बरामद कर लिया है. पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

police-recovered-the-missing-woman-from-chamoli-from-maharashtra
चमोली से गुमशुदा महिला महाराष्ट्र से हुई बरामद
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 4:15 PM IST

चमोली: घर से कॉलेज जाने के बाद गुमशुदा हुई शादीशुदा महिला को चमोली पुलिस ने महाराष्ट्र से बरामद कर लिया है. महिला चमोली के ही एक युवक के साथ यहां रह रही थी. पुलिस ने महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

बता दें कि बीती 11 नवम्बर को विनोद सिंह निवासी पुराना बाजार चमोली द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई थी कि उनकी पत्नी उम्र 21 वर्ष बीती 8 नवम्बर को को रोजाना की तरह पीजी कॉलेज गोपेश्वर कहकर घर से निकली थी. जिसके बाद से ही वह घर वापस नहीं लौटी है. मामले की गम्भरीता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर 14/21 में मामला पंजीकृत कर विवेचना शुरू की.

चमोली से गुमशुदा महिला महाराष्ट्र से हुई बरामद.

पढ़ें- गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे आप के अजय कोठियाल, यहां से जुड़ा है एक बड़ा मिथक

बता दें कि प्रकरण महिला से सम्बंधित होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली व सीओ चमोली के निर्देशन में एसएसआई कोतवाली चमोली द्वारा गुमशुदा की तलाश में तत्काल एक टीम गठित की गई. पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत चौहान ने बताया कि गठित टीम ने सर्विलांस की मदद और गुमशुदा महिला के डिग्री कॉलेज गोपेश्वर जाने वाले सभी संभावित सीसीटीवी फुटेज तलाश कर सभी टैक्सी चालकों व संदिग्धों से पूछताछ की.

पढ़ें- मिथक वाली सीट का सियासी समीकरण, BJP में 'एक अनार सौ बीमार', कांग्रेस आश्वस्त

इस दौरान पुलिस को पता लगा कि उपरोक्त महिला वर्तमान में पुणे (महाराष्ट्र) में चमोली के स्थानीय टंगसा गांव निवासी एक युवक के साथ रह रही है. जिसके बाद पुलिस टीम महाराष्ट्र पहुंची. जहां पुलिस, महिला और युवक को विश्वास में लेकर पूछताछ के लिए कोतवाली चमोली लाई. जहां महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

चमोली: घर से कॉलेज जाने के बाद गुमशुदा हुई शादीशुदा महिला को चमोली पुलिस ने महाराष्ट्र से बरामद कर लिया है. महिला चमोली के ही एक युवक के साथ यहां रह रही थी. पुलिस ने महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

बता दें कि बीती 11 नवम्बर को विनोद सिंह निवासी पुराना बाजार चमोली द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई थी कि उनकी पत्नी उम्र 21 वर्ष बीती 8 नवम्बर को को रोजाना की तरह पीजी कॉलेज गोपेश्वर कहकर घर से निकली थी. जिसके बाद से ही वह घर वापस नहीं लौटी है. मामले की गम्भरीता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर 14/21 में मामला पंजीकृत कर विवेचना शुरू की.

चमोली से गुमशुदा महिला महाराष्ट्र से हुई बरामद.

पढ़ें- गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे आप के अजय कोठियाल, यहां से जुड़ा है एक बड़ा मिथक

बता दें कि प्रकरण महिला से सम्बंधित होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली व सीओ चमोली के निर्देशन में एसएसआई कोतवाली चमोली द्वारा गुमशुदा की तलाश में तत्काल एक टीम गठित की गई. पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत चौहान ने बताया कि गठित टीम ने सर्विलांस की मदद और गुमशुदा महिला के डिग्री कॉलेज गोपेश्वर जाने वाले सभी संभावित सीसीटीवी फुटेज तलाश कर सभी टैक्सी चालकों व संदिग्धों से पूछताछ की.

पढ़ें- मिथक वाली सीट का सियासी समीकरण, BJP में 'एक अनार सौ बीमार', कांग्रेस आश्वस्त

इस दौरान पुलिस को पता लगा कि उपरोक्त महिला वर्तमान में पुणे (महाराष्ट्र) में चमोली के स्थानीय टंगसा गांव निवासी एक युवक के साथ रह रही है. जिसके बाद पुलिस टीम महाराष्ट्र पहुंची. जहां पुलिस, महिला और युवक को विश्वास में लेकर पूछताछ के लिए कोतवाली चमोली लाई. जहां महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.