चमोली: पुरसाड़ी कारागार से एक सितंबर को फरार हुए सजायाफ्ता कैदी नवीन चंद्र को चमोली कोतवाली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
चमोली कोतवाली प्रभारी एम लखेड़ा ने बताया कि एक सितंबर को पुरसाड़ी कारागार से दो कैदी (नवीन चंद्र और दीपक राणा) फरार हो गए थे. दीपक राणा को तो दो सितंबर को ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन नवीन चंद्र पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था, जिसकी पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी.
पढ़ें- चमोलीः फरार कैदियों में से एक गिरफ्तार, उम्रकैद का सजायाफ्ता अभी भी फरार
सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नवीन चंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोतवाली चमोली की हवालात मे बन्द रखा गया किया है. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.