ETV Bharat / state

मतदेय स्थलों को लेकर डीएम ने की बैठक, पार्टी पदाधिकारियों से मांगे सुझाव - चमोली मतदेय स्थलों में बदलाव समाचार

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मतदेय स्थलों के संशोधन एवं पुननिर्धारण से जुड़े सुझावों को लेकर चर्चा की. मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत राजकीय इंटर कॉलेज घाट मतदेय स्थल से कुंतुरी लगा फाली कुंतुरी लगा सरपानी वह भैंसवाड़ा चक सैंती को अलग करते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैसवाड़ा को नया मतदेय स्थल प्रस्तावित किया गया है.

chamoli dm swati s bhadauria news
जिलाधिकारी ने की बैठक.
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 7:02 AM IST

चमोली: मतदेय स्थलों के संशोधन एवं पुननिर्धारण से संबंधित प्रस्तावों लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने संशोधित प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के सुझाव लिए. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदेय स्थलों के संशोधित प्रस्ताव आयोग को भेजे जाएंगे. जिसके बाद आयोग से स्वीकृति मिलने पर ही नए मतदेय स्थल बनाए जाएंगे.

बता दें कि निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार 1500 से अधिक मतदाताओं वाले तथा क्षतिग्रस्त मतदेय स्थलों के स्थान पर नए मतदेय स्थल प्रस्तावित किए जाने हैं. ऐसे में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र थराली के अंतर्गत तहसील घाट के तीन तथा थराली से दो मतदेय स्थलों के भवनों को परिवर्तन प्रस्तावित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-बॉर्डर इलाकों को हवाई सेवा से जोड़ रहा नेपाल, एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

वहीं, मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत राजकीय इंटर कॉलेज घाट मतदेय स्थल से कुंतुरी लगा फाली कुंतुरी लगा सरपानी वह भैंसवाड़ा चक सैंती को अलग करते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैसवाड़ा को नया मतदेय स्थल प्रस्तावित किया गया है. मतदेय स्थल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमजुक से मथकोट की दूरी 3 किलोमीटर से अधिक होने के कारण मथकोट के 485 मतदाताओं के लिए पंचायत भवन मथकोट में नया मतदेय स्थल प्रस्तावित रखा गया है. साथ ही मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यारी बंगाली से स्यारी को अलग करते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यारी को नया मतदेय स्थल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें-बीजेपी का कांग्रेस को जवाब, कार्यकर्ताओं की आहुति से बन रहा प्रदेश कार्यालय

वहीं, तहसील थराली के अंतर्गत पूर्वी भाग हेतु पंचायत भवन ग्वालदम एवं वन विश्राम गृह ग्वालदम पश्चिमी भाग हेतु राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्वालदम को नया मतदेय स्थल प्रस्तावित किया गया है. विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग के अंतर्गत मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौटी का भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने की कारण राजकीय कन्या हाई स्कूल नौटी में नया मतदेय स्थल संशोधन का प्रस्ताव रखा गया है.

इस अलावा बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में किसी भी मतदेय स्थल का संशोधन एवं पुनर्निर्धारण का तहसीलों से प्रस्तावित नहीं किया गया है. इसके साथ ही बैठक के बाद जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रूम का त्रैमासिक निरीक्षण भी किया.

चमोली: मतदेय स्थलों के संशोधन एवं पुननिर्धारण से संबंधित प्रस्तावों लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने संशोधित प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के सुझाव लिए. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदेय स्थलों के संशोधित प्रस्ताव आयोग को भेजे जाएंगे. जिसके बाद आयोग से स्वीकृति मिलने पर ही नए मतदेय स्थल बनाए जाएंगे.

बता दें कि निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार 1500 से अधिक मतदाताओं वाले तथा क्षतिग्रस्त मतदेय स्थलों के स्थान पर नए मतदेय स्थल प्रस्तावित किए जाने हैं. ऐसे में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र थराली के अंतर्गत तहसील घाट के तीन तथा थराली से दो मतदेय स्थलों के भवनों को परिवर्तन प्रस्तावित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-बॉर्डर इलाकों को हवाई सेवा से जोड़ रहा नेपाल, एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

वहीं, मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत राजकीय इंटर कॉलेज घाट मतदेय स्थल से कुंतुरी लगा फाली कुंतुरी लगा सरपानी वह भैंसवाड़ा चक सैंती को अलग करते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैसवाड़ा को नया मतदेय स्थल प्रस्तावित किया गया है. मतदेय स्थल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमजुक से मथकोट की दूरी 3 किलोमीटर से अधिक होने के कारण मथकोट के 485 मतदाताओं के लिए पंचायत भवन मथकोट में नया मतदेय स्थल प्रस्तावित रखा गया है. साथ ही मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यारी बंगाली से स्यारी को अलग करते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यारी को नया मतदेय स्थल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें-बीजेपी का कांग्रेस को जवाब, कार्यकर्ताओं की आहुति से बन रहा प्रदेश कार्यालय

वहीं, तहसील थराली के अंतर्गत पूर्वी भाग हेतु पंचायत भवन ग्वालदम एवं वन विश्राम गृह ग्वालदम पश्चिमी भाग हेतु राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्वालदम को नया मतदेय स्थल प्रस्तावित किया गया है. विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग के अंतर्गत मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौटी का भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने की कारण राजकीय कन्या हाई स्कूल नौटी में नया मतदेय स्थल संशोधन का प्रस्ताव रखा गया है.

इस अलावा बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में किसी भी मतदेय स्थल का संशोधन एवं पुनर्निर्धारण का तहसीलों से प्रस्तावित नहीं किया गया है. इसके साथ ही बैठक के बाद जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रूम का त्रैमासिक निरीक्षण भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.