चमोली: केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आठ जून से धार्मिक स्थलों को खोला जा सकता है. जिसको लेकर चारों धामों के तीर्थ पूरोहितों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी. हालांकि अभीतक राज्य सरकार की तरफ से चारधाम यात्रा को लेकर कोई आदेश नहीं आया है.
वैसे तो राज्य सरकार ने अभीतक चारधाम यात्रा को लेकर कोई आदेश नहीं दिया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि चरणबद्ध तरीके से यात्रा को शुरू किया जा सकता है. बदरीनाथ धाम में तैयारी भी शुरू हो गई हैं.
पढ़े- उत्तराखंड: अबतक 13 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1308
बदरीनाथ धाम में कोरोना वायरस न फैले इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. आस्था पथ और मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाए गए हैं. इसके साथ ही बिजली-पानी की व्यवस्था भी दुरुस्त कर ली गई है.