चमोली: नैसर्गिक खूबसूरती यहां का मुख्य आकर्षण है. चमोली जिला प्रशासन ने कर्णप्रयाग ब्लाक में स्थित खूबसूरत स्थल बेनीताल को एस्ट्रो विलेज के रुप में विकसित करने की कवायद तेज कर दी है. समुद्र तल से लगभग 2600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बेनीताल में दूरबीनें लगने के बाद रात को आकाश में तारों और ग्रहों को आसानी से देखा और पहचाना जा सकेगा.
बेनीताल में पर्यटन विभाग के माध्यम से खगोलीय घटनाओं को करीब से देखने के लिए बडी दूरबीनें लगाई जाएंगी. पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां पर बेनिकाॅटेज, पाथवे, टेंट प्लेटफार्म, नाईट विजन डाॅम, रेस्टोरेंट, रिसेप्शन व टूरिस्ट वाहनो के लिए दो पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा. इस स्थल को एस्ट्रो विलेज बनाने के लिए पर्यटन विभाग ने गढ़वाल मंडल विकास निगम को जिम्मेदारी सौंपते हुए 5 करोड़ की डीपीआर शासन को भेज दी है. साथ ही यहां पर वन भूमि हस्तांतरण के लिए प्राथमिक स्वीकृति भी मिल चुकी है.
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने एस्ट्रो विलेज के लिए प्रस्तावित कार्यों और बेनीताल में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने को लेकर गुरुवार को बेनीताल का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्देशित किया कि पर्यटन गतिविधियों को लेकर तत्कालिक रूप से यहां पर जो कार्य किए जा सकते हैं, उनको जल्द शुरू किया जाए. सिमली से बेनीताल मोटर मार्ग को दुरुस्त करने के साथ मार्ग पर साइनेज लगवाए जाए. ताकि अधिक से अधिक लोगों इस खूबसूरत स्थल तक पहुंच सके.
पढ़ें: मुनस्यारी में उफान पर था नाला, किनारे थी दलदल, गर्भवती को स्ट्रेचर से पहुंचाया पार
बेनीताल की हसीन वादी अपने आस-पास फैली खूबसूरती से पर्यटकों को सहसा ही आकर्षित करती है. एस्ट्रो विलेज बनने के बाद यहां पर पर्यटन गतिविधियां बढ़ने से स्थानीय लोगों को होमस्टे संचालन व अन्य माध्यमों से अच्छा स्वरोजगार भी मिल सकेगा.