चमोली: बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे पर एक कार 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस दौरान कार में पांच लोग सवार थे. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि, चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा जोशीमठ इलाके में पैनी गांव के पास हुआ. घटना गुरुवार दोपहर दो बजे के आसपास की बताई जा रही है. पांचों कार सवार जोशीमठ से देहरादून जा रहे थे, तभी कार अनियत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.
पढ़ें- लक्सर में दो पशु बाड़े में लगी भीषण आग, चार मवेशी जलकर हुए खाक
इस हादसे में राहुल राणा (23) निवासी शिमला बाईपास, देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गया है. जबकि, अन्य चारों को हल्की चोटें आई हैं.
जोशीमठ थाना प्रभारी जयपाल नेगी ने बताया कि सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी जोशीमठ भेज गया था. गंभीर रूप से घायल राहुल राणा को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.