थराली: अब विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को आधार कार्ड बनाने व गलत आधार कार्डों में संशोधन के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर नहीं होना पड़ेगा. अब गांवों में ही शिविर लगाए जाएंगे.
दरअसल, पिछले लंबे समय से पिंडर घाटी के थराली विकासखंड में आधार कार्ड सेंटर नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इस संबंध में लगातार विकासखंड की जनता द्वारा तहसील प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग की जाती रही है.
उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार की कोशिशों के बाद पिछले तीन महीनों से तहसील कार्यालय थराली में हफ्ते में एक दिन आधार शिविर लगाया जा रहा हैं लेकिन क्षेत्र की विकट भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए थराली में लगने वाला शिविर नाकाफी साबित हो रहा था, जिस पर तहसील प्रशासन ने गांव-गांवों में शिविर लगाकर नए आधार कार्ड बनाने के साथ ही उनमें जरूरी संशोधन करने का निर्णय लिया है.
पढ़ें: नंदादेवी की पहाड़ी पर पहुंची IIRS की टीम, साझा तस्वीरों से इसरो की थ्योरी पर लगी मुहर
उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि इसके तहत 13 और 14 फरवरी को तहसील कार्यालय थराली में, 17 को कुराड़, 19 को सोल डुंग्री व 21 फरवरी को कुलसारी में शिविर लगाए जाएंगे. आने वाले दिनों में भी अलग-अलग क्षेत्रों में इसी तरह के आधार कार्ड शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को होने वाली अनावश्यक परेशानियों से बचाया जा सके.