ETV Bharat / state

चमोली: तीन ग्राम पंचायतों में प्रधान पद को लेकर उपचुनाव संपन्न, 13 सीटों पर निर्विरोध चुने गए जनप्रतिनिधि - pradhan gram panchayat election

चमोली की 3 ग्राम पंचायतों में आज सोमवार प्रधान पद पर उपचुनावों में संपन्न हुआ मतदान. प्रधान ग्राम पंचायत के लिए जिन 16 ग्राम पंचायतों में नामांकन हुआ है, उनमें से 13 ग्राम पंचायत में एक ही नामांकन होने के कारण प्रधान ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए.

chamoli
चमोली
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 9:20 PM IST

चमोली: जनपद में ग्राम प्रधान के रिक्त पदों पर उपचुनाव के तहत आज सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न मतदान हुआ. चमोली जिले में प्रधान ग्राम पंचायत के 18 पद विभिन्न कारणों से रिक्त थे. उप चुनाव के लिए 16 ग्राम पंचायतों में ही नामांकन हुआ. देवाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत चोटिंग और नारायणबगड़ के ग्राम पंचायत गडसीला में किसी ने भी प्रधान पद के लिए नामांकन नहीं किया.

प्रधान ग्राम पंचायत के लिए जिन 16 ग्राम पंचायतों में नामांकन हुआ है, उनमें से 13 ग्राम पंचायत में एक ही नामांकन होने के कारण प्रधान ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि नारायणबगड़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत निलाड़ी और पोखरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खन्नी और भदौड़ा में प्रधान ग्राम पंचायत के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. आगामी 29 जून को संबधित ग्राम पंचायतों के ब्लॉक मुख्यालय में मतगणना संपन्न करने के साथ ही निर्वाचन परिणाम घोषित किए जाएंगे.
पढ़ें- मानसून की दस्तक ने चारधाम यात्रा पर लगाई 'ब्रेक', घटने लगी यात्रियों की संख्या

ग्राम पंचायत खन्नी में 64.16 प्रतिशत, भदूडा में 76.84, निलाडी में 66.67 प्रतिशत मतदान हुआ. ग्राम पंचायत खन्नी में 231 महिला व 221 पुरुष सहित कुल 452 मतदाता थे, जिसमें से 160 महिला व 130 पुरुष सहित कुल 290 मतदाताओं ने मतदान किया. ग्राम पंचायत भदूड़ा में 82 महिला व 95 पुरुष सहित कुल 177 मतदाता थे, जिसमें से 64 महिला व 72 पुरुष सहित कुल 136 मतदाताओं ने मतदान किया. ग्राम पंचायत निलाडी में 122 महिला व 139 पुरुष सहित कुल 261 मतदाता थे, जिसमें से 93 महिला व 81 पुरुष सहित कुल 174 मतदाताओं ने मतदान किया.

चमोली: जनपद में ग्राम प्रधान के रिक्त पदों पर उपचुनाव के तहत आज सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न मतदान हुआ. चमोली जिले में प्रधान ग्राम पंचायत के 18 पद विभिन्न कारणों से रिक्त थे. उप चुनाव के लिए 16 ग्राम पंचायतों में ही नामांकन हुआ. देवाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत चोटिंग और नारायणबगड़ के ग्राम पंचायत गडसीला में किसी ने भी प्रधान पद के लिए नामांकन नहीं किया.

प्रधान ग्राम पंचायत के लिए जिन 16 ग्राम पंचायतों में नामांकन हुआ है, उनमें से 13 ग्राम पंचायत में एक ही नामांकन होने के कारण प्रधान ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि नारायणबगड़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत निलाड़ी और पोखरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खन्नी और भदौड़ा में प्रधान ग्राम पंचायत के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. आगामी 29 जून को संबधित ग्राम पंचायतों के ब्लॉक मुख्यालय में मतगणना संपन्न करने के साथ ही निर्वाचन परिणाम घोषित किए जाएंगे.
पढ़ें- मानसून की दस्तक ने चारधाम यात्रा पर लगाई 'ब्रेक', घटने लगी यात्रियों की संख्या

ग्राम पंचायत खन्नी में 64.16 प्रतिशत, भदूडा में 76.84, निलाडी में 66.67 प्रतिशत मतदान हुआ. ग्राम पंचायत खन्नी में 231 महिला व 221 पुरुष सहित कुल 452 मतदाता थे, जिसमें से 160 महिला व 130 पुरुष सहित कुल 290 मतदाताओं ने मतदान किया. ग्राम पंचायत भदूड़ा में 82 महिला व 95 पुरुष सहित कुल 177 मतदाता थे, जिसमें से 64 महिला व 72 पुरुष सहित कुल 136 मतदाताओं ने मतदान किया. ग्राम पंचायत निलाडी में 122 महिला व 139 पुरुष सहित कुल 261 मतदाता थे, जिसमें से 93 महिला व 81 पुरुष सहित कुल 174 मतदाताओं ने मतदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.