चमोली: देहरादून से विकासखंड घाट जा रहा बोलेरो नंदप्रयाग घाट रोड पर कमेड़ा गांव के पास सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बोलेरो ड्राइवर समेत 6 लोग सवार थे, जो बाल बाल बच गये. हालांकि, 27 वर्षीय एक शख्स को हल्की चोट आई है. गनीमत रही कि वाहन सड़क के नीचे एक पेड़ पर अटक गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
घटना की सूचना मिलने पर घाट पुलिस चौकी से एएसआई पीडी सिंडूली घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल भरत को 108 एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा. जहां डॉक्टरों ने भरत की हालत खतरे से बाहर बताई है. वहीं, अन्य सवारियां सुरक्षित हैं.
पढ़ें- दून अस्पतालः नई और पुरानी बिल्डिंग के बीच फंसे मरीज, इलाज के लिए लगा रहे 'दौड़'
एएसआई पुरषोत्तम दत्त सिंडुली ने बताया कि वाहन देहरादून से घाट लौट रहा था. उन्होंने बताया कि वाहन पेड़ से टकरा गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. एक व्यक्ति घायल हुआ है, जबकि अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं.