ETV Bharat / state

थराली में टोपी पहनने को लेकर उपजा विवाद, BJYM ने जताई आपत्ति - Tahrir against a person who wearing cap on August 15

15 अगस्त पर थराली में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति चांद तारा लगा टोपी पहना नजर आ रहा है. जिसको लेकर भाजयुमो ने थराली थाना पुलिस को तहरीर दी. मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया

THARALI NEWS
थराली में टोपी पहनने को लेकर उपजा विवाद
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 10:40 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 10:50 PM IST

थराली: 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस (Independence day) धूमधाम से मनाया गया. वहीं, इस दौरान थराली में एक वीडियो वॉट्सएप ग्रुप में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति ने चांद सितारा लगी टोपी पहनी (a man wearing hat with moon star) है. लोग इस टोपी पर बने चिन्हों को पाकिस्तान से जोड़कर देख रहे हैं. इतना ही नहीं यह मामला थाने तक जा पहुंचा.

भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा इकाई (Yuva Morcha unit of Bharatiya Janata Party) के कार्यकर्ताओं ने 15 अगस्त के दिन इस तरह के निशान बने टोपी को पहने पर आपत्ति (objection to wearing hat) जाहिर की. उन्होंने मामले में आरोपी के खिलाफ थाना थराली में तहरीर (Tahrir against accused in police station Tharali) दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को थाने बुलाया.

थराली में टोपी पहनने को लेकर उपजा विवा

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल कल, फूलों की खुश्बू के बीच खेलिए दूध मक्खन की होली

आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि पिछले 15 दिनों से उसने यह इस टोपी पहन रखी है, लेकिन 15 अगस्त के दिन उनके टोपी पहनी हुई फोटो खींची गई. युवक ने इन चिन्हों को धार्मिक चिन्ह बताते हुए कहा कि उसे नहीं मालूम था कि इस टोपी को लेकर इस तरह का विवाद होगा. जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की आपसी सहमति कराने के बाद मामला शांत हो गया.

थराली: 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस (Independence day) धूमधाम से मनाया गया. वहीं, इस दौरान थराली में एक वीडियो वॉट्सएप ग्रुप में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति ने चांद सितारा लगी टोपी पहनी (a man wearing hat with moon star) है. लोग इस टोपी पर बने चिन्हों को पाकिस्तान से जोड़कर देख रहे हैं. इतना ही नहीं यह मामला थाने तक जा पहुंचा.

भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा इकाई (Yuva Morcha unit of Bharatiya Janata Party) के कार्यकर्ताओं ने 15 अगस्त के दिन इस तरह के निशान बने टोपी को पहने पर आपत्ति (objection to wearing hat) जाहिर की. उन्होंने मामले में आरोपी के खिलाफ थाना थराली में तहरीर (Tahrir against accused in police station Tharali) दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को थाने बुलाया.

थराली में टोपी पहनने को लेकर उपजा विवा

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल कल, फूलों की खुश्बू के बीच खेलिए दूध मक्खन की होली

आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि पिछले 15 दिनों से उसने यह इस टोपी पहन रखी है, लेकिन 15 अगस्त के दिन उनके टोपी पहनी हुई फोटो खींची गई. युवक ने इन चिन्हों को धार्मिक चिन्ह बताते हुए कहा कि उसे नहीं मालूम था कि इस टोपी को लेकर इस तरह का विवाद होगा. जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की आपसी सहमति कराने के बाद मामला शांत हो गया.

Last Updated : Aug 16, 2022, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.