थराली: 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस (Independence day) धूमधाम से मनाया गया. वहीं, इस दौरान थराली में एक वीडियो वॉट्सएप ग्रुप में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति ने चांद सितारा लगी टोपी पहनी (a man wearing hat with moon star) है. लोग इस टोपी पर बने चिन्हों को पाकिस्तान से जोड़कर देख रहे हैं. इतना ही नहीं यह मामला थाने तक जा पहुंचा.
भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा इकाई (Yuva Morcha unit of Bharatiya Janata Party) के कार्यकर्ताओं ने 15 अगस्त के दिन इस तरह के निशान बने टोपी को पहने पर आपत्ति (objection to wearing hat) जाहिर की. उन्होंने मामले में आरोपी के खिलाफ थाना थराली में तहरीर (Tahrir against accused in police station Tharali) दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को थाने बुलाया.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल कल, फूलों की खुश्बू के बीच खेलिए दूध मक्खन की होली
आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि पिछले 15 दिनों से उसने यह इस टोपी पहन रखी है, लेकिन 15 अगस्त के दिन उनके टोपी पहनी हुई फोटो खींची गई. युवक ने इन चिन्हों को धार्मिक चिन्ह बताते हुए कहा कि उसे नहीं मालूम था कि इस टोपी को लेकर इस तरह का विवाद होगा. जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की आपसी सहमति कराने के बाद मामला शांत हो गया.