चमोली: कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र में बीजेपी ने विजय संकल्प यात्रा निकाली. इस दौरान पूर्व सीएम तीरथ रावत, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और पूर्व सांसद बलराज पासी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. साथ ही भाजपा युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाली. वहीं, बीजेपी नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है. लोग पहाड़ में रेल का सपना देखते थे, पीएम मोदी ने इस सपने को साकार किया है. आज ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से कार्य चल रहा है.
ये भी पढ़ें: विजय शंखनाद जनसभा में हरीश रावत की हुंकार, बोले- एक साल में भरेंगे 28 हजार रिक्त पद
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा सरकार द्वारा खुशियों की सवारी शुरू कर दी गई है. जिसके तहत गर्भवती को निशुल्क अस्पताल ले जाने और वापस लाने की सुविधा दी जा रही है. चारधाम यात्रा उत्तराखंड के लिए लाइफ लाईन है. ये परियोजनाएं जहां चारधाम यात्रा को सुगम बनाएंगी और पर्यटन को बढ़ावा देगी. वहीं, हमारी अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन भी लाएगी.
उन्होंने कहा राज्य सरकार ने तेजी से हर क्षेत्र का विकास किया है. डबल इंजन की सरकार चारधाम को सड़क और रेल लाइन से जोड़ने का काम कर रही है. आज देश और प्रदेश का विकास कुशल नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है. वहीं, इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी के पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की पुस्तक का विमोचन किया गया.