चमोली: बीजेपी जिलाध्यक्ष और बदरी-केदार मंदिर समिति के निवर्तमान अध्य्क्ष मोहन प्रसाद थपलियाल का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया है. उनके पैतृक गांव तपोवन स्थित गंगा किनारे घाट में सैकड़ों लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके पुत्र ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी.
मोहन प्रसाद थपलियाल के पैतृक गांव तपोवन में उनके अंतिम दर्शनों के लिए स्थानीय के साथ-साथ वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का सुबह से ही तांता लगा रहा. भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री अजय कुमार के साथ बद्रीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट, जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट भी अंतिम दर्शन करने पहुंचे और अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: वन दरोगा भर्ती में अनियमितता को लेकर NSUI की बाइक रैली, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
गौरतलब है कि बीते शनिवार को कर्णप्रयाग में भारतीय जनता पार्टी की बैठक से वापस लौट रहे मोहन प्रसाद थपलियाल और ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. बदरीनाथ हाइवे स्थित पीपलकोटी के पास भनेरपानी में मोहन प्रसाद थपलियाल की कार गहरी खाई में जा गिरी. सोमवार को दोपहर दोनों नेताओं के मृत शरीर को एनडीआरएफ रेस्क्यू कर परिजनों को सौंपा. इस दौरान उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पीपलकोटी पहुंचकर अपने नेताओं को श्रदांजलि अर्पित की थी.