चमोलीः जिला मुख्यालय गोपेश्वर के समीप मंगलवार की सुबह आईटीबीपी कैंप में एक भालू का शावक पानी की टंकी में फंस गया. जिसके बाद पास में ही आईटीबीपी के जवानों और स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. भालू के शावक के फंसे होने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी टंकी के पास जमा हो गई. वहीं वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद वन विभाग द्वारा भालू के शावक को ट्रेंक्यूलाइज (बेहोश) के बाद रेस्क्यू किया गया.
वन विभाग के कर्मचारियों ने शावक को टंकी से निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन संसाधन विहीन होने के चलते वन विभाग की टीम दोपहर तक रेस्क्यू नहीं कर पाई. जिसके बाद वन विभाग द्वारा भालू के शावक को ट्रेंक्यूलाइज (बेहोश) के बाद रेस्क्यू किया गया.
यह भी पढ़ेंः गुलदार को मारने की कार्रवाई पर उठे सवाल, मुख्य वन संरक्षक ने अधिकारियों से मांगा जवाब
बाद में भालू के शावक को कर्मचारियों ने जंगल मे छोड़ दिया. टंकी में पानी न होने के चलते शावक सुरक्षित रहा, लेकिन आवासीय क्षेत्रों में भालू के इस तरह के पहुंचने से लोगों में दहशत का माहौल भी बना हुआ है. केदारनाथ वन प्रभाग के डीएफओ अमित कंवर का कहना है लोगों की ज्यादा भीड़ होने के चलते शावक भयभीत हो रहा था. जिस कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आई. हालांकि बाद में ट्रेंक्यूलाइज (बेहोश) करने के बाद उसे जंगल मे छोड़ दिया गया है.