चमोली: जोशीमठ क्षेत्र में भालू के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. देर रात जोशीमठ पेट्रोल पंप के पास आवासीय घरों के पास भालू घूमता नजर आया. जिसे लेकर लोगों में डर बना हुआ है. वहीं, कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन इस मामले का कोई समाधान नहीं निकल पाया है.
बता दें कि रविवार शाम पेट्रोल पंप के पास भालू घूमता नजर आया. जिससे लोग दहशत में हैं और अपने घरों से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं. जोशीमठ क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भालू के हमले के मामले भी सामने आ रहे हैं. वहीं, शहर की ओर जंगली जानवरों की चहलकदमी से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग अपने बच्चों को लेकर भी चिंतित हैं. वहीं, संबंधित अधिकारी इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता कमल रतूड़ी का कहना है कि लंबे समय से जोशीमठ क्षेत्र में आवासीय भवनों के नजदीक भालू घूमता नजर आ रहा है. कई बार भालू ने लोगों पर हमला कर घायल भी किया है. जिसके बाद वन विभाग और शासन प्रशासन से इस मामले के स्थायी समाधान के लिए पत्राचार किया गया लेकिन शासन-प्रशासन के साथ विभाग के पास भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं है. ऐसे में इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.