चमोली: जिले के घाट विकासखंड स्थित वादुक गांव में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर भालू ने गांव के ही 40 वर्षीय खीम सिंह पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. ग्रामीणों ने घायल को घाट सामुदायिक चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंचाया है, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
जानकारी मिली है कि खीम सिंह पर भालू ने उस वक्त हमला किया जब वह खेतों में खाद डाल रहे थे. इस दौरान उनके साथ काम कर रहे जसपाल सिंह ने भागकर अपनी जान बचाई. भालू ने खीम सिंह पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है. तभी खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. लोगों की आवाज सुनकर भालू जंगल की ओर भाग गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल खीम सिंह को निजी वाहन से अस्पताल तक पहुंचाया.
पढ़ें- चमोली: भालू के हमले से महिला की मौत, विकासखंड घाट की घटना
गौर हो, शुक्रवार को वादुक गांव में जंगल चारा लेने जा रही एक महिला को भालू ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. भालुओं के इन हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देकर मृतक के परिजनों और घायल को मुआवजा देने की मांग ही. ग्रामीणों की मांग पर बदरीनाथ वन प्रभाग के उप वन संरक्षक आशुतोष सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही प्रभाव क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त भी लगाई जाएगी.