चमोली: जोशीमठ विकासखंड के बीडीओ सहित दो अन्य कर्मियों पर गाज गिरी है. विकासखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी के अनुपस्थित पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की है. डीएम ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है.
जोशीमठ में विकासखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मनरेगा के तहत संचालित कार्यों की गहनता से जांच की गई. अधिकांश लोगों को मनरेगा में गौशाला निर्माण कार्यों की स्वीकृति देने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने मनरेगा में स्वीकृत कार्यों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
पढ़ें- अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में मारपीट का मामला, तीन डॉक्टर बर्खास्त
जोशीमठ तहसील के निरीक्षण के दौरान 17 शिकायतें लंबित पाई गईं. इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को हर हफ्ते शिकायतों की समीक्षा करते हुए लंबित शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. तहसील स्तर पर आपदा में क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का विवरण रखने के लिए अलग रजिस्टर बनाने को जिलाधिकारी के द्वारा तहसील के कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए. इसके साथ ही राजस्व वसूली के लंबित मामलों में बड़े बकायेदारों से वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.