चमोली: जिले में हो रही लगातार बारिश से कल सुबह बोल्डर गिरने से बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ के पास भूस्खलन के चलते करीब 28 घंटे तक बंद रहा. सूचना मिलने पर एनएच और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोबारा से यातायात को सुचारु कर दिया है.
बता दें कि चमोली में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कल सुबह से लामबगड़ में बदरीनाथ हाईवे बंद चल रहा था. जिसके बाद रास्ते से मलबा हटाकर नेशनल हाईवे को यातायात के लिए शुरू कर दिया गया, लेकिन लामबगड़ स्लाइडिंग जोन के पास एक बस बड़े बोल्डर की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 8 लोग गंभीर रूप से घायल गए.
वहीं, सूचना मिलने पर देर शाम तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे 5 यात्रियों के शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. जबकि, बुधवार सुबह प्रशासन द्वारा नेशनल हाईवे पर से बोल्डरों को हटाकर मार्ग को खोलने का काम शुरू किया.
इस मामले में एसपी चमोली यशवंत चौहान ने बताया कि लामबगड़ में हाईवे के दोनों ओर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही एसडीआरफ को भी लामबगड़ स्लाइडिंग जोन के पास तैनात रहने को कहा गया है, जिससे मार्ग बंद होने की स्थिति में तीर्थयात्रियों को एसडीआरफ के द्वारा सकुशल बाहर निकाला जा सके.