चमोली: बदरीनाथ कोतवाली पुलिस ने आज सराहनीय कार्य किया है. दरअसल बदरीनाथ धाम की यात्रा पर जापान से आए भक्तों की खोई हुई (जापानी करेंसी येन) एक लाख रुपए लौटाकर उनके चेहरे पर खुशी लाई है. वहीं, अपनी खोई करेंसी मिलने के बाद श्रद्धालुओं ने पुलिस टीम आभार जताया और उनके द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की है.
श्रद्धालुओं वापस की पूरी जापानी करेंसी: बदरीनाथ कोतवाली में तैनात वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण ने बताया कि श्रद्धालुओं को उनके खोई हुई पूरी करेंसी वापस कर दी गई है.उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम में दर्शनों के लिए आए विशाल खोसला जापान में रहते हैं. वह मूल रूप से पंजाब के निवासी हैं.
जापान से बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आए थे भक्त: कोतवाली श्री बदरीनाथ पर आकर सूचना दी गई कि विशाल खोसला अपने परिवार के साथ श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आए हैं. इसी बीच उनकी ₹100000 (एक लाख रूपये) की जापानी कैरेंसी कहीं खो गई है. शिकायत मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदरीनाथ बृजमोहन राणा के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त कैरेंसी के संबंध में खोज की गई. कड़ी मेहनत और पुलिस कर्मियों के अथक प्रयासों से एक लाख रूपये की धनराशि (जापानी करेंसी ) को बरामद किया गया.
जापानी करेंसी येन: येन जापान की मुद्रा है. अमेरिकी डॉलर और यूरो के बाद यह विदेशी मुद्रा बाजार में तीसरी सबसे बड़ी कारोबारी मुद्रा है.
ये भी पढ़ें: साइबर ठगी से निपटने के लिए तैयार होंगे 100 साइबर वॉरियर, ऐसे होगी इनकी ट्रेनिंग