चमोलीः इनदिनों चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर सड़क कटिंग का काम चल रहा है. आज भी चाड़ा के पास सड़क कटिंग का काम किया जाएगा. जिसके चलते दोपहर एक बजे से बदरीनाथ हाईवे आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाएगा. वहीं, वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्ग से होगी.
चमोली पुलिस के मुताबिक, चमोली से नंदप्रयाग जाने वाले बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चाड़ा के पास आज दोपहर एक बजे से सड़क कटिंग का काम किया जाएगा. ऐसे में चमोली से नंदप्रयाग मार्ग पर आवाजाही बंद किया गया है. इस दौरान कोठियालसैंण-नंदप्रयाग वैकल्पिक मार्ग से वाहनों की आवाजाही होगी. हालांकि, पुलिस ने इसकी जानकारी नहीं दी है कि कब तक मार्ग बंद रखा जाएगा.
- — Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) April 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) April 16, 2023
">— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) April 16, 2023
गौर हो कि आगामी 27 अप्रैल से बदरीनाथ धाम के कपाट को 20 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाने हैं. ऐसे में तेजी से सभी तैयारियां मुकम्मल की जा रही हैं. जहां ऑल वेदर सड़क परियोजना के तहत चमोली जिले में सड़क कटिंग के काम को भी पूरा किया जा रहा है. उधर, बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिल रही है.
बीते दिनों कंचनगंगा नाले के पास पहाड़ी खिसक गया था. जिसके चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोल्डर और मलबा आ गया था. बोल्डर और मलबा को हटाने के लिए बीआरओ को काफी पसीना बहाना था. क्योंकि, बार-बार पहाड़ी से मलबा आ रहा था. इससे पहले भी हनुमान चट्टी के पास बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया था.