चमोली: आज शाम करीब 4 बजे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर टंगड़ी गांव के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया. जिससे हाईवे अवरुद्ध हो गया है. सड़क बंद होने से बदरीनाथ आने-जाने वाले तीर्थयात्री सड़क के दोनों ओर फंसे हैं. हाईवे अवरुद्ध होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास निगम लिमिटेड) के द्वारा लगातार सड़क खोलने का कार्य जारी है. उन्होंने कहा जल्द ही अवरुद्ध हाईवे को खोल दिया जाएगा.
पढ़ें- बाड़ाहोती इलाके में 100 चीनी सैनिकों के घुसपैठ की चर्चा, सरकार को आधिकारिक जानकारी नहीं
बता दें दोपहर में पागल नाले में अचानक मलबा आने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया था, लेकिन एनएच के द्वारा इस स्थान पर वाहनों की आवाजाही के लिए हाईवे खोल दिया गया था. करीब 4.30 बजे टंगड़ी गांव के पास ही अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर बिखर गया. जिससे हाईवे बाधित हो गया. अभी फिलहाल पर्यटक हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं.