चमोली: पिछले कुछ समय से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार बाधित हो रहा है. शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे से एक बार फिर पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण छिनका के पास रास्ता बाधित हुआ. हालांकि, घंटों की मशक्कत के बाद रास्ता आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. हालांकि, मार्ग खुलने तक हाईवे के दोनों ओर यात्री वाहन फंसे रहे. जानकारी के मुताबिक करीब 10 हजार से ज्यादा यात्री इस दौरान फंसे रहे.
बता दें कि, छिनका में एक नए स्लाइडिंग जॉन के शुरू होने से बदरीनाथ और हेमकुंड यात्रा पर आने जाने वाले यात्रियों के लिये मुसीबत खड़ी हो गई हैं. जरा ही बारिश में ही सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा लगातार गिर रहा है. मार्ग खोलने के लिए मौके पर एनएचआईडीसीएल के द्वारा जेसीबी लगाई गई है, लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे बोल्डरों और मलबे के कारण मशीन ऑपरेटर को मार्ग खोलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
-
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास अवरुद्ध सड़क मार्ग खुल गया है। pic.twitter.com/ijbj8Bpl9Y
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास अवरुद्ध सड़क मार्ग खुल गया है। pic.twitter.com/ijbj8Bpl9Y
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 7, 2023बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास अवरुद्ध सड़क मार्ग खुल गया है। pic.twitter.com/ijbj8Bpl9Y
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 7, 2023
वहीं, सड़क बंद होने से लोगों को करीब डेढ़ किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है. तीर्थयात्रियों को वैकल्पिक मार्ग के तौर पर पीपलकोटी-बेमरू, घिंघराण होते हुए गोपेश्वर निकालने वाले मोटरमार्ग की ओर भेजा रहा है, लेकिन ये मार्ग संकरा और जोखिम भरा होने के कारण यहां भी जाम की समस्या खड़ी होने का अंदेशा बना हुआ है.
पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश का कहर! कहीं सड़कें बहीं, कहीं गाड़ियां हुईं जमींदोज, हर तरफ बस तबाही
उधर, स्थानीय लोगों ने घिंघराण मोटर मार्ग को भविष्य में बदरीनाथ यात्रा के वैकल्पिक मार्ग के तौर पर देखते हुए मार्ग के चौड़ीकरण की गुहार प्रशासन से लगाई है. उनका कहा कि इस मार्ग के चौड़ीकरण होने से केदारनाथ से बदरीनाथ आने वाले तीर्थयात्री चमोली न जाकर सीधे गोपेश्वर से पीपलकोटी पहुंच जाएंगे. भविष्य में अगर इस मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के तौर पर देखा जा रहा है. मार्ग हेलंग में बदरीनाथ हाईवे से भी जुड़ेगा. सड़क बंद होने की स्थिति में यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.