चमोलीः बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. जिस वजह से हाईवे बंद हो गया था. पुलिस ने सभी वाहनों को रोक दिया था. लगाातर बोल्डर गिरने से हाईवे खोलने में दिक्कतें आ रही थी. अब हाईवे खोल दिया गया है.
बता दें कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने और खुलने का सिलसिला जारी है. कल रात से भारी बारिश के चलते लामबगड़ और बलदौड़ा में मलबा गिर रहा था. देर रात भी बलदौड़ा में पत्थर गिरने के हाईवे बंद हो गया था. इनदिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी चल रही है. ऐसे में यात्रियों को गोविंदघाट गुरुद्वारे में रोका गया था.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ों पर रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, आज फिर बरस सकते हैं बदरा
हाईवे बंद होने पर 300 से 400 यात्री गोविंदघाट में हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे थे. हालांकि, लामबगड़ में सुबह हाईवे खुलते ही 150 से 200 वाहन बदरीनाथ भेजे गए, लेकिन पानी बढ़ने और पत्थर आने से हाईवे फिर बंद हो गया था. यात्रियों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर रोका गया था.
ये भी पढ़ेंः अब तक 22.21 लाख श्रद्धालुओं ने किए चारधाम के दर्शन, हेमकुंड साहिब में इतने यात्रियों ने टेका मत्था
उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश हो रही है. चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में भी बारिश हो रही है. बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास बारिश के चलते पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. जिससे यातायात बाधित हो गया था. हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गईं. ऐसे में हाईवे बंद हो जाने से लोगों को दिक्कतें हो रही थी. अब हाईवे खुलने से लोगों की दिक्कत फिलहाल दूर हो गई है.