चमोली: पीपलकोटी के पास भनेरपानी में एक बार फिर भूस्खलन और बोल्डर गिरने से बदरीनाथ हाइवे बंद हो गया है. इस बीच जाम में फंसी दो बाइक और एक आईटीबीपी का वाहन पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पहाड़ी से लगातार गिर रहे बोल्डरों के कारण सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही हैं. मौके पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी हुई है.
भनेरपानी में बीते दो दिन तक हाइवे बंद रहने के बाद रविवार देर शाम को हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए हाइवे खोल दिया गया था. लेकिन देर रात हुई भारी बारिश के कारण हाइवे फिर बंद हो गया है. अभी भी भनेरपानी में लगातार बोल्डरों के गिरने का सिलसिला जारी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को मौके पर तैनात किया गया है. साथ ही राहगीरों को पैदल पहाड़ी के रास्ते रस्सों के सहारे सावधानी से आर-पार करवाया जा रहा है.
पढ़ें: मार्गरेट अल्वा की पायलट को सलाह, 'स्टार' को धैर्यवान होना चाहिए
चमोली के जिलाधिकारी ने कहा कि, भनेरपानी में बोल्डरों के गिरने के कारण हाइवे खोलने के कार्य में निर्माणदायी संस्था को दिक्कतें सामने आ रही हैं. हालांकि हाइवे के दोनों तरफ से मशीनें लगाई गई हैं. जैसे ही पहाड़ी से बोल्डर गिरने कम होंगे, वैसे ही हाइवे खोलने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.