चमोली: कर्णप्रयाग में गो सेवा सदन आश्रम के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर पहाड़ी से भारी मलबा, बोल्डर और पेड़ गिरने से बाधित हो गया. हाईवे बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. मलबा इतना अधिक है कि हाईवे खुलने में अभी कई घंटे का समय लग सकता है.
गौर हो कि पहाड़ दरकने का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. पहाड़ी दरकने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को राहगीरों ने अपने फोन में कैद कर लिया है. हालांकि, चमोली में बीते दिनों हुई बारिश के बाद अब धूप खिली है, जिससे पहाड़ियों के दरकने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
पढ़ें- हफ्ते भर से बंद पिथौरागढ़-घाट हाईवे खुला, जिले में जरूरी सेवाओं की आपूर्ति बहाल
यह घटना कर्णप्रयाग के पास करीब सुबह साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है. पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से हाईवे बंद हो गया है. पहाड़ी को दरकते देख पास खड़े लोगों ने अपने वाहनों के साथ भागकर अपनी जान बचाई. एनएचआईडीसीएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मशीनों के जरिए सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है. मलबा इतना अधिक है कि हाईवे खुलने में अभी समय लग सकता है.