चमोली: जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग आये दिन बाधित हो रहा है. दो दर्जन से ज्यादा लिंक सड़कें भी मलबा आने से बंद चल रही हैं. बदरीनाथ हाईवे पर पागल नाले में जीएमएओ की हिमगिरी बस दलदल में फंस गई.
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टंगड़ी के पास पागलनाले में आये दिन बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, गोविंदघाट में भी बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बोल्डर आने से आने से बंद हो गया है. यहां पर अभी तक हाइवे नहीं खुल पाया है. हालांकि एनएचआईडीसीएल (नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) के अधिकारी और कर्मचारी हाइवे को खोलने में जुटे हैं.
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बदरीनाथ की यात्रा में हाईवे पर हो रहा भूस्खलन और मलबा रोड़ा बना हुआ है. बदरीनाथ हाईवे पर पागल नाले में जीएमएओ की हिमगिरी बस नाले के उफान पर आने से बीच दलदल में फंस गई. बस ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को दलदल में खड़ी करके आसपास के लोगों को मदद के लिये बुलाया और पुलिस को सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची टंगड़ी चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस को बमुशिकल दलदल से बाहर निकाला, जिसके बाद नाले से मलबा हटाने के बाद हाइवे को सुचारू किया गया.
वहीं, गुरुवार दोपहर बाद करीब 2 बजे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गोविंदघाट के पास चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया. इसकी चपेट में आकर सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रही पोकलैंड मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि मशीन का ऑपरेटर मशीन सड़क पर खड़ी करके भोजन करने गया था. अभी तक हाइवे नहीं खुल पाया है.
पढ़ें- मार्ग बहने से यमुनोत्री हाईवे बंद, लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे आवाजाही
गौर हो, बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह मलबा आने से सड़क मार्ग बाधित हो रहा है. लोगों को घंटों तक राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने पहाड़ों में अगले 24 घंटे भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा चमोली में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले लगभग दो दर्जन से अधिक मोटर मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने का कार्य जारी है.