चमोलीः जिले के जोशीमठ, औली और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में देर रात जमकर बर्फबारी हुई. भारी बर्फबारी से बदरीनाथ हाईवे पर पैनी गांव से जोशीमठ तक मोटी बर्फ की चादर बिछ गई है. जबकि, जोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड, जोशीमठ-माणा राष्ट्रीय राजमार्ग, जोशीमठ-औली मोटर मार्ग भी बर्फबारी के चलते ठप है. वहीं, बीआरओ और पीडब्लूडी की टीम बर्फ हटाने के काम में जुटी हुई है.
चमोली के देवाल और घाट विकासखंड के ऊंचाई वाले इलाके लोहाजंग, वाण, ग्वालदम, सुतोल, कनोल में भी जमकर बर्फबारी हुई. जोशीमठ क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैनी गांव से जोशीमठ तक सड़क पर 4 इंच तक बर्फ जम गई है. जिससे यह रोड बंद चल रही है.
ये भी पढ़ेंः मौसम के लिहाज से अगले 48 घंटे उत्तराखंड पर भारी, जारी हुआ RED ALERT
वहीं, भारी बर्फबारी से जोशीमठ के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. जबकि, जोशीमठ में भारी बर्फबारी को देखते हुए एहतियात के तौर पर विद्युत विभाग ने नगर की लाइन काट दी है. जिससे बिजली के तार टूटने के दौरान कोई अनहोनी न हो.
उधर, चमोली के निचले हिस्सो में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जोशीमठ तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ट ने बताया कि बर्फबारी के चलते बदरीनाथ हाईवे बंद है. जहां पर बीआरओ और पीडब्लूडी बर्फ हटाने का काम कर रही है. बर्फ हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग खोल दिया जाएगा.