ETV Bharat / state

चमोली में भारी बर्फबारी जारी, बदरीनाथ हाईवे समेत कई लिंक रोड बंद

चमोली जिले में जोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड, जोशीमठ-माणा राष्ट्रीय राजमार्ग, जोशीमठ-औली मोटर मार्ग भी बर्फबारी के चलते बंद हो गया है.

heavy snowfall
चमोली में भारी बर्फवारी.
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Jan 7, 2020, 12:30 PM IST

चमोलीः जिले के जोशीमठ, औली और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में देर रात जमकर बर्फबारी हुई. भारी बर्फबारी से बदरीनाथ हाईवे पर पैनी गांव से जोशीमठ तक मोटी बर्फ की चादर बिछ गई है. जबकि, जोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड, जोशीमठ-माणा राष्ट्रीय राजमार्ग, जोशीमठ-औली मोटर मार्ग भी बर्फबारी के चलते ठप है. वहीं, बीआरओ और पीडब्लूडी की टीम बर्फ हटाने के काम में जुटी हुई है.

चमोली में भारी बर्फबारी जारी.

चमोली के देवाल और घाट विकासखंड के ऊंचाई वाले इलाके लोहाजंग, वाण, ग्वालदम, सुतोल, कनोल में भी जमकर बर्फबारी हुई. जोशीमठ क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैनी गांव से जोशीमठ तक सड़क पर 4 इंच तक बर्फ जम गई है. जिससे यह रोड बंद चल रही है.

ये भी पढ़ेंः मौसम के लिहाज से अगले 48 घंटे उत्तराखंड पर भारी, जारी हुआ RED ALERT

वहीं, भारी बर्फबारी से जोशीमठ के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. जबकि, जोशीमठ में भारी बर्फबारी को देखते हुए एहतियात के तौर पर विद्युत विभाग ने नगर की लाइन काट दी है. जिससे बिजली के तार टूटने के दौरान कोई अनहोनी न हो.

उधर, चमोली के निचले हिस्सो में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जोशीमठ तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ट ने बताया कि बर्फबारी के चलते बदरीनाथ हाईवे बंद है. जहां पर बीआरओ और पीडब्लूडी बर्फ हटाने का काम कर रही है. बर्फ हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग खोल दिया जाएगा.

चमोलीः जिले के जोशीमठ, औली और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में देर रात जमकर बर्फबारी हुई. भारी बर्फबारी से बदरीनाथ हाईवे पर पैनी गांव से जोशीमठ तक मोटी बर्फ की चादर बिछ गई है. जबकि, जोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड, जोशीमठ-माणा राष्ट्रीय राजमार्ग, जोशीमठ-औली मोटर मार्ग भी बर्फबारी के चलते ठप है. वहीं, बीआरओ और पीडब्लूडी की टीम बर्फ हटाने के काम में जुटी हुई है.

चमोली में भारी बर्फबारी जारी.

चमोली के देवाल और घाट विकासखंड के ऊंचाई वाले इलाके लोहाजंग, वाण, ग्वालदम, सुतोल, कनोल में भी जमकर बर्फबारी हुई. जोशीमठ क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैनी गांव से जोशीमठ तक सड़क पर 4 इंच तक बर्फ जम गई है. जिससे यह रोड बंद चल रही है.

ये भी पढ़ेंः मौसम के लिहाज से अगले 48 घंटे उत्तराखंड पर भारी, जारी हुआ RED ALERT

वहीं, भारी बर्फबारी से जोशीमठ के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. जबकि, जोशीमठ में भारी बर्फबारी को देखते हुए एहतियात के तौर पर विद्युत विभाग ने नगर की लाइन काट दी है. जिससे बिजली के तार टूटने के दौरान कोई अनहोनी न हो.

उधर, चमोली के निचले हिस्सो में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जोशीमठ तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ट ने बताया कि बर्फबारी के चलते बदरीनाथ हाईवे बंद है. जहां पर बीआरओ और पीडब्लूडी बर्फ हटाने का काम कर रही है. बर्फ हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग खोल दिया जाएगा.

Intro:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते देर रात जोशीमठ क्षेत्र में हुई भारी बर्फवारी से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पैनी गांव से जोशीमठ तक सड़क में 4 इंच तक बर्फ जम जाने से बंद चल रहा है।साथ ही जोशीमठ -मलारी बॉर्डर रोड,जोशीमठ -माणा राष्ट्रीय राजमार्ग,जोशीमठ -औली मोटर मार्ग भी भारी बर्फवारी होने के चलते बंद चल रहा है ।साथ ही जोशीमठ के ग्रामीण क्षेत्रो में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है।जबकि जोशीमठ में भारी बर्फवारी को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर जोशीमठ नगर की बिजली विद्युत विभाग के द्वारा काटी गई है।ताकि बर्फवारी से बिजली के तार टुटने से कोई अनहोनी न हो ।Body:वंही जोशीमठ के अलावा चमोली के अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फवारी हुई है ।देवाल और घाट विकासखंड के ऊंचाई वाले इलाकों वाण, लोहाजंग, हिमनी, कनोल ,सुतोल ,घुनी ,और रामणी में भी भारी बर्फवारी होने से इन इलाको की सड़कें भी बंद पड़ी हुई है।साथ ही चमोली के निचले हिस्सो में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।अभी भी मौसम विभाग का अगले 24 घंटो तक का ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फवारी का अलर्ट है ।Conclusion:तहसीलदार जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ट ने बताया कि देर रात हुई भारी बर्फवारी के चलते बद्रीनाथ हाइवे पर पैनी गांव से जोशीमठ तक सड़क पर बर्फ जमी हुई है ,जिसको हटाने का काम बीआरओ और पीडब्लूडी के द्वारा किया जा रहा है ।बर्फ हटाने में करीब 4 घंटो का समय लग जायेगा ,जिसके बाद वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग खोल दिया जाएगा।
Last Updated : Jan 7, 2020, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.