चमोली: बीते देर रात तेज बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर बाधित हो गया था. जिसे काफी मशक्कत के बाद खोल दिया गया है और यातायात सुचारू हो गया है. वहीं, देवाल ब्लॉक के कोटीपार कोटेड़ा गांव में अतिवृष्टि से हुए भूस्खलन के कारण एक गौशाला मलबे में दब गया. गौशाला के अंदर कुछ मवेशियों के दबने की भी सूचना है. घाट क्षेत्र में भी काण्डई-खुनाणा मोटरमार्ग पर भी देर रात एक वाहन कर्तीगाड़ के पास मलबे में फंस गया.
बीते देर रात से जिले में बारिश का दौर जारी है. बारिश से गुलाबकोटी, पागलनाला में बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया था. हाईवे बंद होने से पागलनाले के पास वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. वहीं एनएचआईडीसीएल के द्वारा हाईवे खोल दिया गया है. जिससे मार्ग पर आवाजाही सुचारू हो गई है.
पढ़ें-मसूरी में पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति भी ठप
वहीं, देवाल के रहने वाले दिनेश राम ने बताया कि अतिवृष्टि के बाद हुए भूस्खलन से आये मलबे और पानी से गांव की संचित भूमि को नुकसान पहुंचा है. साथ ही खेतों में आलू की फसल भी बर्बाद हो गई है. गांव मे ही एक भूस्खलन से एक गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके कारण गौशाला में मवेशी भी दबे हुए हैं. इस मामले में देवाल के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने बताया कि प्रशासन से बातचीत कर राजस्व टीम गांव के लिए रवाना हो गई है.