चमोली: ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर लगातार हो रहा भूस्खलन यात्रियों के साथ प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ा रहा है. मंगलवार 16 मई शाम को हेलंग के पास पहाड़ी से बड़ा बोल्डर रोड पर गिर गया, जिसकी वजह से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया है. चमोली पुलिस ने ट्वीट कर मामले की जानकारी दी.
बता दें कि बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे का ऑल वेदर रोड के तहत चौड़ीकरण किया जा रहा है. ऐसे में कई जगहों पर पहाड़ों की कटिंग का काम चल रहा है. जिसकी वजह से आए दिन दोनों हाईवे पर भूस्खलन देखने को मिलता है. वहीं बारिश की वजह से कई जगहों पर पहाड़ दरक रहे हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना चारधाम के तीर्थयात्रियों को उठाना पड़ रहा है.
-
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलंग के पास सड़क पर बोल्डर गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। pic.twitter.com/fwqhmw2kFp
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) May 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलंग के पास सड़क पर बोल्डर गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। pic.twitter.com/fwqhmw2kFp
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) May 16, 2023बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलंग के पास सड़क पर बोल्डर गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। pic.twitter.com/fwqhmw2kFp
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) May 16, 2023
प्रशासन के सामने इस बार सबसे बड़ी चुनौती हाईवे पर बढ़े भूस्खलन के मामले ही हैं. क्योंकि इस बार बरसात आने से पहले ही पहाड़ दरक कर हाईवे पर गिर रहे हैं. सोमवार को पिथौरागढ़ जिले से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया था. दरअसल, सीमांत जिले पिथौरागढ़ में लिपुलेख मार्ग पर गर्बाधार के पास पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया था. गर्बाधार में हुए लैंडस्लाइड की वजह से चीन सीमा से संपर्क कट गया है. इस मार्ग के बंद होने के सीमांत इलाके के लोगों को समय से रसद व अन्य राहत सामग्री नहीं पहुंच पा रही है.
पढ़ें- मसूरी में मंत्री गणेश जोशी ने लैंडस्लाइड वाले इलाके का किया दौरा, PWD के अधिकारियों को लगाई फटकार