चमोलीः देर रात हुई बारिश से बदरीनाथ हाईवे बिरही और पागलनाले में बाधित हो गया था. जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. हालांकि, एनएच विभाग ने जोशीमठ के पागलनाले से मलबा और बोल्डर हटाकर यातायात सुचारू कर दिया है. जबकि, बिरही के पास भी करीब 9 घंटे बाद आवाजाही सुचारू हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, जोशीमठ के पागलनाले में देर रात हुई बारिश से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गए. जिससे बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया. जिसे एनएच विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आवाजाही के लिए खोल दिया है. बिरही चाड़ा में भी मलबा हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है, लेकिन बारिश की वजह से हाईवे फिर कभी भी बंद हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, कुमाऊं मंडल में जमकर बरसेंगे बदरा
बता दें कि देररात चमोली के बिरही चाड़ा में पहाड़ी से बड़े बोल्डर और मलबा आ गया था. जिससे बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब आने जाने वाले यात्री फंस गए थे. जिसके चलते तीर्थयात्री सुबह से ही अपने वाहनों के साथ सड़क खुलने का इंतजार कर रहे थे. वहीं, करीब 9 घंटे बाद एनएच की तरफ से हाईवे पर आवाजाही सुचारू कर दी गई है. जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है.