ETV Bharat / state

माता मूर्ति से मिलने पहुंचे बदरी विशाल, जयकारों से गूंजा भारत का अंतिम गांव - चमोली न्यूज

मंगलवार को भगवान बदरीनाथ माता मूर्ति से मिलने माणा गांव पहुंचे. माणा गांव की महिलाओं ने हरियाली भेंट कर बदरी विशाल का स्वागत किया.

माता मूर्ति से मिलने पहुंचे बदरीविशाल.
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 11:04 PM IST

चमोली: वामन द्वादशी पर्व पर मंगलवार को भगवान बदरीनाथ अपने सैकड़ों भक्तों के साथ माता मूर्ति से मिलने के लिए माणा गांव पहुंचे. दिनभर अपनी माता के सानिध्य में रहने के बाद शाम 4 बजे भगवान बदरीनाथ अपने धाम में विराजमान हुए. भगवान बदरीनाथ का अपराह्न का भोग भी माता मूर्ति मंदिर में ही लगाया गया. इस दौरान बदरी विशाल धाम के कपाट बंद रहे.

माता मूर्ति से मिलने पहुंचे बदरीविशाल.

मंगलवार को दिनभर माणा गांव में जय बदरी विशाल के जयकारे पूरे परिसर में गूंजते रहे. सोमवार को भगवान बदरीनाथ को माता मूर्ति ले जाने का न्योता देने के लिए धाम पहुंचे. वहीं, मंगलवार को बदरीनाथ धाम में भगवान नारायण को बाल भोग लगने के पश्चात सुबह 9 बजे भगवान बदरीनाथ के प्रतिनिधि के रूप में उद्धव जी की प्रतिमा को उत्सव डोली में रखकर माणा गांव के लिए प्रस्थान किया गया.

डोली के साथ बदरीनाथ से रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, बीकेटीसी के सीईओ बी.डी सिंह, माता मूर्ति के पुजारी हनुमान प्रसाद के साथ ही सैकड़ों भक्त भी उद्धव जी के साथ यात्रा में शमिल हुए. करीब 3 किलोमीटर की इस पदयात्रा में भगवान बदरी विशाल की विशेष तरह की पूजा-अर्चना कर माणा स्थित माता मूर्ति ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, कुम्भकरणी नींद में सोया PWD महकमा

वहीं, माणा गांव की महिलाओं ने हरियाली भेंट कर भगवान बदरी विशाल का स्वागत किया. माता मूर्ति मंदिर में भगवान बदरीनाथ और माता मूर्ति की रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने एक साथ पूजा-अर्चना संपन्न की. इस दौरान आईटीबीपी और गढ़वाल स्काउट की ओर से माता मूर्ति मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया.

चमोली: वामन द्वादशी पर्व पर मंगलवार को भगवान बदरीनाथ अपने सैकड़ों भक्तों के साथ माता मूर्ति से मिलने के लिए माणा गांव पहुंचे. दिनभर अपनी माता के सानिध्य में रहने के बाद शाम 4 बजे भगवान बदरीनाथ अपने धाम में विराजमान हुए. भगवान बदरीनाथ का अपराह्न का भोग भी माता मूर्ति मंदिर में ही लगाया गया. इस दौरान बदरी विशाल धाम के कपाट बंद रहे.

माता मूर्ति से मिलने पहुंचे बदरीविशाल.

मंगलवार को दिनभर माणा गांव में जय बदरी विशाल के जयकारे पूरे परिसर में गूंजते रहे. सोमवार को भगवान बदरीनाथ को माता मूर्ति ले जाने का न्योता देने के लिए धाम पहुंचे. वहीं, मंगलवार को बदरीनाथ धाम में भगवान नारायण को बाल भोग लगने के पश्चात सुबह 9 बजे भगवान बदरीनाथ के प्रतिनिधि के रूप में उद्धव जी की प्रतिमा को उत्सव डोली में रखकर माणा गांव के लिए प्रस्थान किया गया.

डोली के साथ बदरीनाथ से रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, बीकेटीसी के सीईओ बी.डी सिंह, माता मूर्ति के पुजारी हनुमान प्रसाद के साथ ही सैकड़ों भक्त भी उद्धव जी के साथ यात्रा में शमिल हुए. करीब 3 किलोमीटर की इस पदयात्रा में भगवान बदरी विशाल की विशेष तरह की पूजा-अर्चना कर माणा स्थित माता मूर्ति ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, कुम्भकरणी नींद में सोया PWD महकमा

वहीं, माणा गांव की महिलाओं ने हरियाली भेंट कर भगवान बदरी विशाल का स्वागत किया. माता मूर्ति मंदिर में भगवान बदरीनाथ और माता मूर्ति की रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने एक साथ पूजा-अर्चना संपन्न की. इस दौरान आईटीबीपी और गढ़वाल स्काउट की ओर से माता मूर्ति मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया.

Intro:बामन द्वादशी के पर्व पर आज मंगलवार को भगवान बद्रीनाथ अपने सैकड़ों भक्तों के साथ अपनी माता मूर्ति से मिलने के लिए माणा गांव पहुंचे दिनभर अपनी माता के सानिध्य में रहने के बाद शाम करीब 4:00 बजे भगवान बद्रीनाथ अपने धाम में विराजमान हुए भगवान बद्रीनाथ का अपराहन का भोग भी माता मूर्ति मंदिर में ही लगाया गया।

विस्वल बाईट मेल पर भेजी है।


Body:आज दिनभर माणा गांव में जय बद्रीनाथ के जयकारे गूंजते रहे। सोमवार को भगवान बद्रीनाथ को माता मूर्ति जाने का न्योता देने के लिए माणा गांव से घंटाकर्ण महाराज बद्रीनाथ धाम पहुंचे। आज मंगलवार को बद्रीनाथ धाम में भगवान नारायण को बाल भोग लगने के पश्चात सुबह 9:00 बजे भगवान बद्रीनाथ के प्रतिनिधि के रूप में उद्धव जी की प्रतिमा को उत्सव डोली में रखकर माणा गांव के लिए प्रस्थान किया गया। इस दौरान बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद रहे।



Conclusion:उत्सव डोली के साथ बद्रीनाथ से रावल (मुख्य पुजारी )ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ,धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ,बीकेटीसी के सीईओ बी.डी सिंह ,माता मूर्ति के पुजारी हनुमान प्रसाद के साथ ही सैकड़ों भक्त भी उद्धव जी के साथ करीब 3 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर माणा स्थित माता मूर्ति मंदिर पहुंचे यहां माणा गांव की महिलाओं ने भगवान बद्रीनाथ को हरियाली भेट की। माता मूर्ति मंदिर में बदरीनाथ के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने पूजा-अर्चना संपन्न की। बद्रीनाथ में अपराहन में लगने वाला भोग भी माता मूर्ति मंदिर में ही लगाया गया ।माता मूर्ति मंदिर में माणा गांव के आराध्य देव भगवान घंटाकर्ण की उत्सव डोली भी पहुंची माता मूर्ति मंदिर परिसर में आईटीबीपी और गढ़वाल स्काउट की ओर से माता मूर्ति मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया था।

बाईट-भुवन चंद्र उनियाल-धर्माधिकारी बदरीनाथ धाम।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.