चमोली: एनआरआई उद्योगपति गुप्ता बंधुओं में से एक अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी में बाबा रामदेव शिरकत करने औली पहुंचे हैं. शुक्रवार को औली पहुंचे योग गुरू ने सगाई समारोह होने के बाद शशांक और उनकी होने वाली पत्नी शिवांगी को आशीर्वाद दिया. इस दौरान बाबा रामदेव ने आयोजित स्टेज प्रोग्राम में जावेद अली के सूफी संगीत का भी आनंद उठाया.
शुक्रवार को हुई सगाई के बाद अब अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी भी उसी शादी मंडप में आज शनिवार को होगी. इससे पहले बीते बुधवार को औली में गुप्ता बंधुओं के बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी कृतिका से हुई थी.
![gupta brothers son's marriage ceremony.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3629428_ramdev.png)
पढ़ें- अच्छी पहल: मसूरी में 15000 प्लास्टिक की बोतलों से बनी WALL OF HOPE
बता दें कि गुप्ता परिवार के बेटों की शाही शादी को लेकर औली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. रंग बिरंगी लाइटों से सजाई गयी औली का नजारा देखते ही बन रहा है. एक तरफ जहां शशांक की शादी के रिसेप्शन को लेकर बाहुबली के सेट की तरह स्टेज को सजाया गया है. वहीं, शादी के पंडाल भी स्विट्जरलैंड से मंगाये गए 5 करोड़ के फूलों से लकदक हैं.
![gupta brothers son's marriage ceremony.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3629428_ramdev.jpg)
रॉयल शादी में खाने की अगर बात करें तो कोलकाता की चाय, बंगाली मिठाई के साथ ही देश-विदेशों के व्यंजन शादी में मेहमानों को परोसे जा रहे हैं. यही नहीं, शादी में मौजूद विदेशी वेटरों और शेफ भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. बता दें कि शशांक की शादी में शिरकत करने पहुंचे बाबा रामदेव से गुप्ता परिवार आध्यात्मिक रूप से जुड़ा हुआ है.