ETV Bharat / state

गुप्ता बंधुओं की रॉयल शादी में पहुंचे योग गुरू बाबा रामदेव, वर-वधु को दिया आशीर्वाद - chamoli news

गुप्ता ब्रदर्स की रॉयल शादी में शामिल होने के लिए बाबा रामदेव भी पहुंचे हैं. शादी से पहले शुक्रवार रात को स्टार नाइट का आनंद लेते हुए योग गुरू ने होने वाले वर-वधु को आशीर्वाद दिया.

शाही शादी में पहुंचे बाबा रामदेव.
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 9:01 AM IST

Updated : Jun 22, 2019, 11:56 AM IST

चमोली: एनआरआई उद्योगपति गुप्ता बंधुओं में से एक अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी में बाबा रामदेव शिरकत करने औली पहुंचे हैं. शुक्रवार को औली पहुंचे योग गुरू ने सगाई समारोह होने के बाद शशांक और उनकी होने वाली पत्नी शिवांगी को आशीर्वाद दिया. इस दौरान बाबा रामदेव ने आयोजित स्टेज प्रोग्राम में जावेद अली के सूफी संगीत का भी आनंद उठाया.

शाही शादी में पहुंचे योग गुरु.

शुक्रवार को हुई सगाई के बाद अब अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी भी उसी शादी मंडप में आज शनिवार को होगी. इससे पहले बीते बुधवार को औली में गुप्ता बंधुओं के बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी कृतिका से हुई थी.

gupta brothers son's marriage ceremony.
शादी के लिए सजी औली.

पढ़ें- अच्छी पहल: मसूरी में 15000 प्लास्टिक की बोतलों से बनी WALL OF HOPE

बता दें कि गुप्ता परिवार के बेटों की शाही शादी को लेकर औली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. रंग बिरंगी लाइटों से सजाई गयी औली का नजारा देखते ही बन रहा है. एक तरफ जहां शशांक की शादी के रिसेप्शन को लेकर बाहुबली के सेट की तरह स्टेज को सजाया गया है. वहीं, शादी के पंडाल भी स्विट्जरलैंड से मंगाये गए 5 करोड़ के फूलों से लकदक हैं.

gupta brothers son's marriage ceremony.
शाही शादी में पहुंचे योग गुरु.

रॉयल शादी में खाने की अगर बात करें तो कोलकाता की चाय, बंगाली मिठाई के साथ ही देश-विदेशों के व्यंजन शादी में मेहमानों को परोसे जा रहे हैं. यही नहीं, शादी में मौजूद विदेशी वेटरों और शेफ भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. बता दें कि शशांक की शादी में शिरकत करने पहुंचे बाबा रामदेव से गुप्ता परिवार आध्यात्मिक रूप से जुड़ा हुआ है.

चमोली: एनआरआई उद्योगपति गुप्ता बंधुओं में से एक अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी में बाबा रामदेव शिरकत करने औली पहुंचे हैं. शुक्रवार को औली पहुंचे योग गुरू ने सगाई समारोह होने के बाद शशांक और उनकी होने वाली पत्नी शिवांगी को आशीर्वाद दिया. इस दौरान बाबा रामदेव ने आयोजित स्टेज प्रोग्राम में जावेद अली के सूफी संगीत का भी आनंद उठाया.

शाही शादी में पहुंचे योग गुरु.

शुक्रवार को हुई सगाई के बाद अब अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी भी उसी शादी मंडप में आज शनिवार को होगी. इससे पहले बीते बुधवार को औली में गुप्ता बंधुओं के बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी कृतिका से हुई थी.

gupta brothers son's marriage ceremony.
शादी के लिए सजी औली.

पढ़ें- अच्छी पहल: मसूरी में 15000 प्लास्टिक की बोतलों से बनी WALL OF HOPE

बता दें कि गुप्ता परिवार के बेटों की शाही शादी को लेकर औली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. रंग बिरंगी लाइटों से सजाई गयी औली का नजारा देखते ही बन रहा है. एक तरफ जहां शशांक की शादी के रिसेप्शन को लेकर बाहुबली के सेट की तरह स्टेज को सजाया गया है. वहीं, शादी के पंडाल भी स्विट्जरलैंड से मंगाये गए 5 करोड़ के फूलों से लकदक हैं.

gupta brothers son's marriage ceremony.
शाही शादी में पहुंचे योग गुरु.

रॉयल शादी में खाने की अगर बात करें तो कोलकाता की चाय, बंगाली मिठाई के साथ ही देश-विदेशों के व्यंजन शादी में मेहमानों को परोसे जा रहे हैं. यही नहीं, शादी में मौजूद विदेशी वेटरों और शेफ भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. बता दें कि शशांक की शादी में शिरकत करने पहुंचे बाबा रामदेव से गुप्ता परिवार आध्यात्मिक रूप से जुड़ा हुआ है.

Intro:अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी में योग गुरु बाबा रामदेव शिरकत करने कल देर सांय औली पहुंचे,जिसके बाद रामदेव ने औली में आयोजित शशांक की सगाई में शिरकत कर जावेद अली के गीतों का भी लुफ्त उठाया।साथ ही रामदेव ने नवविवाहित जोड़ो को भी आश्रीवाद दिया।देर रात को हुए शशांक की सगाई के अवसर पर आयोजित स्टेज प्रोग्राम में जावेद अली के सूफी संगीत ने गुप्ता बन्धुओ सहित शादी में पहुंचे महमानों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

नॉट-रामदेव की विस्वल बाईट मेल से भेजी है।


Body:गुप्ता परिवार के बेटो की शाही शादी को लेकर औली को दुल्हन की तरह सजाया गया है ।रंग बिरंगी लाइटों से सजाई गई औली का नजारा देखते ही बन रहा है ।एक तरफ जंहा शशांक की शादी के रिशेपशन को लेकर बाहुबली के सेट की तरह स्टेज को सजाया गया है ।वंही शादी के पांडल को भी स्विजरलैंड से मँगाये गए 5 करोड़ के फूलो से लकदक किया गया है।

शाही शादी में खाने की अगर बात की जाए तो शादी में हिंदुस्तान के कलकत्ता की चाय,बंगाली मिठाई,के साथ साथ देश विदेशो की डिशे शादी में मेहमानों के लिए परोसी गई है।यही नही विदेशी वेटरों और विदेशी सैफ भी शाही शादी में चर्चा का विषय बने हुए है।



Conclusion:शशांक की शादी में शिरकत करने बाबा रामदेव जंहा शादी में शामिल हुए वंही रामदेव ने कहा कि गुप्ता परिवार आध्यत्म से जुड़ा हुआ है ,जिस कारण में शादी में शामिल हुआ हूं।पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए शादी का आयोजन किया जा रहा है।

बाईट-योगगुरु बाबा रामदेव।
बाईट-जावेद अली-सूफी गायक
Last Updated : Jun 22, 2019, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.