चमोली: हिंदुओं के पवित्र धाम भगवान बदरीनाथ में अटूट श्रद्धा रखने वाले ऑस्ट्रेलियाई जोड़े ने धाम में पहुंचकर हिन्दू रीति- रिवाज से शादी रचाई. ऑस्ट्रेलिया से यहां विशेष तौर पर शादी के बंधन में बंधने आये इस जोड़े ने साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए एक दूसरे का हाथ थामा. बीते बुधवार को ऑस्ट्रेलिया मूल के पाउलो और क्यारा ने बदरीनाथ मंदिर में हिन्दू रीति- रिवाज से शादी रचाने के बाद भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लेते हुए सुखी दांपत्य जीवन की कामना की.
पढ़ें-अल्मोड़ा: अवैध शराब के साथ यूथ कांग्रेस नेता गिरफ्तार
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रहने वाले पाउलो की भगवान बदरी विशाल में अगाध श्रद्धा है. जिसके चलते वे अपनी शादी के इस अहम और खूबसूरत पल को भी यादगार बनाने के लिए यहां पहुंचे. बुधवार को उन्होंने हिन्दू रीति- रिवाज के अनुसार बदरीनाथ मंदिर में क्यारा के संग साथ सात फेरे लिए. मीडिया से बात करते हुए पाउलो ने बताया कि उनके दिल में हमेशा से ही भगवान बदरीनाथ के लिए गहरी आस्था रही है. जिसके कारण वे कई बार यहां आ चुके हैं. शादी के बारे में बोलते हुए पाउलो ने बताया कि उन्होंने बदरीनाथ मंदिर में शादी करने का प्रस्ताव क्यारा के सामने रखा. क्यारा ने भी उनकी भावनाओं को समझते हुए उनका ये प्रस्ताव स्वीकार किया. जिसके चलते वे यहां परिणय सूत्र में बंधने चले आये.
पढ़ें-अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी लूटकांड का पांचवा आरोपी लाया गया दून, हो सकते हैं कई खुलासे
बीते बुधवार को बदरीनाथ धाम में आयोजित विवाह कार्यक्रम के पंडितों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पाउलो और क्यारा का विवाह संस्कार सम्पन्न कराया. पाउलो और क्यारा ने भी अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेते हुए सात जन्मों तक एक दूसरे को साथ देने का वचन दिया. विवाह संस्कार के बाद जोड़े ने भगवान बदरी विशाल से सुखी वैवाहिक जीवन की मनौती मांगी. वहीं दोनों नव दंपति ने स्थानीय लोगों को मिठाई बांटकर अपनी खुशी का भी इजहार किया.