ETV Bharat / state

सालाना मेंटेनेंस के बाद फिर शुरू हुआ औली चेयर लिफ्ट का संचालन, खिले पर्यटकों के चेहरे - Auli chair lift starts operating

Auli chair lift starts operating औली में सालाना मेंटेनेंस के लिए चेयर लिफ्ट संचालन बंद किया गया था. जिसे आज से फिर शुरू कर दिया गया है. औली में चेयर लिफ्ट के जरिये पर्यटक उत्तराखंड के सबसे ऊंचे हिमशिखर नंदादेवी पर्वत सहित अन्य दर्जनों बर्फ़ीली चोटियों का दीदार कर सकते हैं.

Auli Chair Lift Operation
शुरू हुआ औली चेयर लिफ्ट का संचालन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 1:23 PM IST

शुरू हुआ औली चेयर लिफ्ट का संचालन

गैरसैंण: औली में चेयर लिफ्ट का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है. जिससे पर्यटकों के चेहरों पर खुशी है. जीएमवीएन औली के चेयर लिफ्ट प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि तकनीकी मेंटनेंस के बाद आज से औली चेयर लिफ्ट का संचालन शुरू कर दिया गया है. औली पहुंचने वाले पर्यटक अब इस रोमांचक चेयर लिफ्ट राइड का लुफ्त उठा सकते हैं.

शीतकालीन पर्यटन स्थली और हिम क्रीड़ा केंद्र औली की नंदा देवी इंटर नेशनल FIS स्कीइंग स्लोप की खूबसूरत ढलानों पर पर्यटकों और स्कीयरों के लिए अच्छी खबर है. औली GMVN के निर्देशन में चेयर लिफ्ट का संचालन आज से फिर शुरू हो गया है. क्रिसमस और 31 दिसंबर के सेलिब्रेशन पर बढ़ने वाले पर्यटकों के दबाव को देखते हुए GMVN चेयर लिफ्ट प्रबंधन ने सालाना मेंटनेंस के लिए चेयर लिफ्ट को 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक पर्यटकों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया था.

पढे़ं- उत्तराखंड में निवेश 'क्रांति', ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले समझिए मेन Key Words के मायने

औली जीएमवीएन स्की रिजॉर्ट के समीप से औली 8 नंबर टावर तक करीब 800 मीटर लंबी इस चेयर लिफ्ट का एक व्यक्ति का आने जाने का किराया 500 रुपया है. इस चेयर लिफ्ट में बैठ कर सफर के दौरान पर्यटक उत्तराखंड के सबसे ऊंचे हिमशिखर नंदादेवी पर्वत सहित अन्य दर्जनों बर्फ़ीली चोटियों का दीदार कर सकते हैं. यूरोपीय शैली में बनी औली की ढलानों पर लगी 800 मीटर की ये चेयर लिफ्ट यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया की मदद से स्थापित की गई है. इसमें चार-चार सीट के कई दर्जन केबिन बने हैं. एक बार में एक चेयर लिफ्ट में करीब 70 से 80 पर्यटक आवाजाही कर सकते हैं.

शुरू हुआ औली चेयर लिफ्ट का संचालन

गैरसैंण: औली में चेयर लिफ्ट का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है. जिससे पर्यटकों के चेहरों पर खुशी है. जीएमवीएन औली के चेयर लिफ्ट प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि तकनीकी मेंटनेंस के बाद आज से औली चेयर लिफ्ट का संचालन शुरू कर दिया गया है. औली पहुंचने वाले पर्यटक अब इस रोमांचक चेयर लिफ्ट राइड का लुफ्त उठा सकते हैं.

शीतकालीन पर्यटन स्थली और हिम क्रीड़ा केंद्र औली की नंदा देवी इंटर नेशनल FIS स्कीइंग स्लोप की खूबसूरत ढलानों पर पर्यटकों और स्कीयरों के लिए अच्छी खबर है. औली GMVN के निर्देशन में चेयर लिफ्ट का संचालन आज से फिर शुरू हो गया है. क्रिसमस और 31 दिसंबर के सेलिब्रेशन पर बढ़ने वाले पर्यटकों के दबाव को देखते हुए GMVN चेयर लिफ्ट प्रबंधन ने सालाना मेंटनेंस के लिए चेयर लिफ्ट को 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक पर्यटकों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया था.

पढे़ं- उत्तराखंड में निवेश 'क्रांति', ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले समझिए मेन Key Words के मायने

औली जीएमवीएन स्की रिजॉर्ट के समीप से औली 8 नंबर टावर तक करीब 800 मीटर लंबी इस चेयर लिफ्ट का एक व्यक्ति का आने जाने का किराया 500 रुपया है. इस चेयर लिफ्ट में बैठ कर सफर के दौरान पर्यटक उत्तराखंड के सबसे ऊंचे हिमशिखर नंदादेवी पर्वत सहित अन्य दर्जनों बर्फ़ीली चोटियों का दीदार कर सकते हैं. यूरोपीय शैली में बनी औली की ढलानों पर लगी 800 मीटर की ये चेयर लिफ्ट यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया की मदद से स्थापित की गई है. इसमें चार-चार सीट के कई दर्जन केबिन बने हैं. एक बार में एक चेयर लिफ्ट में करीब 70 से 80 पर्यटक आवाजाही कर सकते हैं.

Last Updated : Dec 6, 2023, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.