ETV Bharat / state

गैरसैंण में खराब मौसम के चलते विस अध्यक्ष का दूसरी बार दौरा रद्द, अधिकारियों की हुई फजीहत - विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल

चमोली के गैरसैंण में मौसम खराब होने के चलते विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल का भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर का दौरा रद्द हो गया है.

garsain visit
गैरसैंण
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 12:47 PM IST

चमोली: गैरसैंण में मौसम खराब होने के चलते विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल का भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर का दौरा रद्द हो गया है. जिसके बाद भराड़ीसैंण पहुंचे अधिकारी वापस जिला मुख्यालय गोपेश्वर लौट गए है. कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही डीएम, एसपी सहित जिलास्तरीय अधिकारी भराड़ीसैंण हेलीपैड पर पहुंच चुके थे. लेकिन भराड़ीसैंण में धुंध होने से दूसरी बार विधानसभा अध्य्क्ष का कार्यक्रम रद्द हुआ है. वहीं, तीन मार्च से बजट सत्र शुरू होना है.

मार्च से भराड़ीसैंण में आयोजित होने वाले विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों का जायजा लेने ऋषिकेश से हेलीकॉप्टर द्वारा विधानसभा अध्य्क्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल का करीब सुबह 10 बजे भराड़ीसैंण पहुंचने का कार्यक्रम था. भराड़ीसैंण को छोड़कर चमोली में अन्य जगह मौसम पूरी तरह साफ है. गौचर हवाईपट्टी से भी देहरादून के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा हवाई सेवा भी निरंतर जारी है. ऐसे में विधानसभा अध्य्क्ष का इसी हफ्ते लगातार मौसम खराबी के चलते दूसरी बार भराड़ीसैंण का दौरा रद्द हुआ है.

पढ़ें: हल्द्वानी: गौला नदी का तेजी से घट रहा जलस्तर, गर्मियों में हो सकता है जलसंकट

गौचर हवाईपट्टी से भराड़ीसैंण विधानसभा भवन की सड़क मार्ग से दूरी महज 65 किलोमीटर है. ऐसे में तैयारियों का जायजा लेने विधानसभा अध्यक्ष गौचर हेलीपैड से कार द्वारा भराड़ीसैंण पहुंच सकते थे. जिससे विधानसभा अध्यक्ष सड़क मार्ग की वस्तुस्थिति से भी रूबरू होते. क्योंकि इसी सड़क से प्रदेश के सभी अधिकारियों को सत्र के दौरान भराड़ीसैंण पहुंचना है.

चमोली: गैरसैंण में मौसम खराब होने के चलते विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल का भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर का दौरा रद्द हो गया है. जिसके बाद भराड़ीसैंण पहुंचे अधिकारी वापस जिला मुख्यालय गोपेश्वर लौट गए है. कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही डीएम, एसपी सहित जिलास्तरीय अधिकारी भराड़ीसैंण हेलीपैड पर पहुंच चुके थे. लेकिन भराड़ीसैंण में धुंध होने से दूसरी बार विधानसभा अध्य्क्ष का कार्यक्रम रद्द हुआ है. वहीं, तीन मार्च से बजट सत्र शुरू होना है.

मार्च से भराड़ीसैंण में आयोजित होने वाले विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों का जायजा लेने ऋषिकेश से हेलीकॉप्टर द्वारा विधानसभा अध्य्क्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल का करीब सुबह 10 बजे भराड़ीसैंण पहुंचने का कार्यक्रम था. भराड़ीसैंण को छोड़कर चमोली में अन्य जगह मौसम पूरी तरह साफ है. गौचर हवाईपट्टी से भी देहरादून के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा हवाई सेवा भी निरंतर जारी है. ऐसे में विधानसभा अध्य्क्ष का इसी हफ्ते लगातार मौसम खराबी के चलते दूसरी बार भराड़ीसैंण का दौरा रद्द हुआ है.

पढ़ें: हल्द्वानी: गौला नदी का तेजी से घट रहा जलस्तर, गर्मियों में हो सकता है जलसंकट

गौचर हवाईपट्टी से भराड़ीसैंण विधानसभा भवन की सड़क मार्ग से दूरी महज 65 किलोमीटर है. ऐसे में तैयारियों का जायजा लेने विधानसभा अध्यक्ष गौचर हेलीपैड से कार द्वारा भराड़ीसैंण पहुंच सकते थे. जिससे विधानसभा अध्यक्ष सड़क मार्ग की वस्तुस्थिति से भी रूबरू होते. क्योंकि इसी सड़क से प्रदेश के सभी अधिकारियों को सत्र के दौरान भराड़ीसैंण पहुंचना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.