चमोली: भारत के अंतिम गांव माणा के निकट भारतीय सेना के 25-25 सदस्यों के दो दल भारत माता की जयकारों के साथ सतोपंथ एवं पनपतिया कॉल के लिए रवाना हुआ. अमृत महोत्सव और आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ये दल दोनों स्थानों पर तिरंगा फहराएंगे. कर्नल हेमंत कुमार ने दोनों दलों को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया.
भारत माता की जय और वीर शिवाजी के जयकारों के साथ दोनों दल अपने अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए. पहला दल बदरीनाथ माणा से होकर लक्ष्मीवन, सतोपंथ ताल, सतोपंथ ग्लेशियर से होकर सूर्य कुंड, लक्ष्मी वन से वापस बदरीनाथ माणा पहुंचेगा.
जबकि दूसरा दल माणा से पनपतिया कॉल के लिए रवाना होने के बाद माणा से सेफर्ट कैंप, मोरिन कैंप, पार्वती कॉल बेस कैंप, पनपतिया कॉल से सुजल सरोवर, मद्महेश्वर होकर रुद्रप्रयाग से वापस लौटेगा.
ये भी पढ़ें: बेटी कमांडेंट बनकर आई सामने तो इंस्पेक्टर पिता ने ठोका सैल्यूट, गर्व से फूली छाती
कर्नल हेमंत कुमार ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव हम सब मना रहे हैं. पूरा देश यह 75वां अमृत महोत्सव मना रहा हैं. इंडियन आर्मी की रीत रही है कि शौर्य, वीरता और अनुशासन के साथ हर जगह रहते हैं. आज दो एक्सपीडिशन लॉन्च हुए हैं.
यह आर्मी के अमृत महोत्सव की सीरीज में है. एक्सपीडिशन दो जगह का है, एक पनपतिया कॉल दूसरा सतोपंथ ग्लेशियर के लिए जाएंगे. जहां आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त के दिन तिरंगा लहराएंगे. यह देश और इंडियन आर्मी की मजबूत नींव को दर्शाएगा.