थराली: राजकीय इंटर कॉलेज आलकोट (Government Inter College Alkot Tharali) का वार्षिक उत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत रहे. अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां महिला मंगल दल आलकोट, भटियाणा, मैटा मल्ला, मैटा तल्ला, झींझोली की महिलाओं के द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों की धूम रही. विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा "नंदा तेरी जात "जात यात्रा की सुंदर प्रस्तुति पर लोगों का मन मोह लिया. वहीं इस अवसर पर चाचणी, झुमेला, चौंफुला आदि कार्यक्रम महिला मंगल दलों द्वारा किये गये. जहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के गणित विभाग के प्रोफेसर स्वर्गीय केएन जोशी के पुत्र रक्षित जोशी और उनकी पत्नी द्वारा कक्षा छह से कक्षा बारहवीं तक के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई.
वहीं, पिछले वर्ष कोरोना काल में यह कार्यक्रम न होने के कारण बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं बंट पाई थी. जिसके चलते इस वर्ष उन्होंने कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र छात्राओं को 80 हजार की नकद छात्रवृत्ति प्रदान की. साथ ही कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रमेश देवराड़ी ने विद्यालय की आख्या प्रगति और समस्याओं के बारे में मुख्य अतिथि विधायक थराली के सामने रखा. वहीं मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है.
पढ़ें: भाजपा नेता सुबोध राकेश के BSP में जाने की चर्चाएं तेज, बढ़ सकती हैं BJP की मुश्किलें
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के भवन निर्माण, मुख्य मार्ग निर्माण और कंप्यूटर देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने रक्षित जोशी का भी धन्यवाद किया. जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने विद्यालय की चारदीवारी के लिए धन आवंटन की घोषणा की.