ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, मानदेय बढ़ाने की मांग

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर चमोली में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.

anganwadi workers
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 2:36 PM IST

चमोली: तीन सूत्रीय मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय बढ़ाने समेत कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन.

जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गोपीनाथ मंदिर से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में आयोजित सभा के दौरान संगठन की जिलाध्यक्ष आशा थपलियाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों लगातार मेहनत से काम कर रही हैं, फिर भी उनका वेतनमान नहीं बढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:सेना के जवान की तबीयत बिगड़ने से हुई मौत, सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

वहीं, आईसीडीएस के तहत दिये गए मोबाइल के खराब होने अथवा खोने की स्थिति में क्षतिपूर्ति की जिम्मेदारी भी कार्यकत्रियों की तय की गई है ,जो सही नहीं है. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा.

चमोली: तीन सूत्रीय मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय बढ़ाने समेत कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन.

जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गोपीनाथ मंदिर से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में आयोजित सभा के दौरान संगठन की जिलाध्यक्ष आशा थपलियाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों लगातार मेहनत से काम कर रही हैं, फिर भी उनका वेतनमान नहीं बढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:सेना के जवान की तबीयत बिगड़ने से हुई मौत, सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

वहीं, आईसीडीएस के तहत दिये गए मोबाइल के खराब होने अथवा खोने की स्थिति में क्षतिपूर्ति की जिम्मेदारी भी कार्यकत्रियों की तय की गई है ,जो सही नहीं है. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा.

Intro:चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आंगनवाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन की जिला इकाई ने आज 3 सूत्रीय मांगों को लेकर गोपेश्वर नगर में रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों पर तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई है। कार्यकत्रियों ने मांगों पर कार्रवाई नहीं किए जाने पर क्रमबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

बाईट विस्वल मेल से भेजे है ।


Body:चमोली जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने आज सोमवार को गोपीनाथ मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए ज़िला अस्पताल बैंड, पेट्रोल पंप ,होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदेश सरकार खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में आयोजित सभा के दौरान संगठन की जिला अध्यक्ष आशा थपलियाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा केंद्रों के संचालन के साथ ही अन्य सरकारी कार्यक्रमों के संचालन में भी सहयोग किया जाता रहा हैं। लेकिन वर्तमान मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक रुख नहीं अपनाया जा रहा है।

बाईट--
आशा थपलियाल-जिलाध्यक्ष आशा कार्यकत्री संघठन चमोली।


Conclusion:वही आईसीडीएस के तहत प्रदान किए गए मोबाइलों के खराब होने अथवा खोने की क्षतिपूर्ति की जिम्मेदारी भी कार्यकत्रियों पर तय की गई है ,जो न्यायोचित नहीं है ।साथ तो उन्होंने बैठकों और प्रशिक्षणो में आने जाने के लिए बस यात्रा भत्ता देने की भी मांग उठाई है। कहा गया कि यदि सरकार उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं करती है तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.