ETV Bharat / state

चमोली: तीन युवाओं ने रचा नया कीर्तिमान, साइकिल से की पंचकेदार की यात्रा

प्रदेश के अल्मोड़ा साइकिलिंग क्लब के अजय सिंह, दिनेश सिंह दानू और गोपाल नेगी ने पंच केदार की यात्रा साइकिल से पूर्ण कर ली है.

etv bharat
अल्मोड़ा के तीन जांबाजों ने किया नया कीर्तिमान हासिल
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 6:10 PM IST

चमोली: अल्मोड़ा साइकिलिंग क्लब ने पंच केदारों की यात्रा साइकिल से पूर्ण कर नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. क्लब के तीन सदस्यों ने एक हजार किमी की दूरी साइकिल से पार कर मंगलवार को बदरीनाथ धाम पहुंच गये हैं. यह पहली बार है कि पंचकेदार की यात्रा साइकिल से की गई है. क्लब की इस मुहिम से राज्य में साहसिक पर्यटन को भी नया आयाम मिलने की आस जग गई है. अब यह दल साइकिल के द्वारा बदरीनाथ पहुंच चुका हैं.

चमोली और रुद्रप्रयाग में पंच केदार की यात्रा शिव भक्तों की पहली पसंद है. यहां स्थिति शिव के सभी धाम पैदल ट्रैक पर बुग्याल क्षेत्र में स्थित हैं. ऐसे में राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की मंशा से अल्मोड़ा साइकिलिंग क्लब के अजय सिंह, दिनेश सिंह दानू और गोपाल नेगी ने पंच केदार की यात्रा साइकिल से पूर्ण कर ली.

अजय सिंह का कहना है कि कोरोना की रोकथाम और बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का संदेश लेकर 27 सितम्बर को अल्मोड़ा से अभियान की शुरुआत की गई थी. अभियान 21 दिनों तक संचालित किया जाएगा. जिसका समापन आगामी 16 अक्टूबर कल यानि शुक्रवार को अल्मोड़ा में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : सीएम त्रिवेंद्र ने सड़क हादसे में मृत बीजेपी नेताओं को दी श्रद्धांजलि, 50 घंटे बाद मिले शव

उन्होंने बताया कि यात्रा अल्मोड़ा से शुरू की गई. जिसके बाद कपकोट, बधियाकोट, मारतोली बुग्याल, घेस, बेदनी बुग्याल, वाण, कर्णप्रयाग, सोन प्रयाग होते हुए चार अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंचे. दूसरे चरण में ऊखीमठ होते हुए मद्महेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां से ऊखीमठ, चोपता होते हुए 6 अक्टूबर को तुंगनाथ और चंद्रशिला की यात्राकर 10 अक्टूबर को रुद्रनाथ धाम पहुंचे.

ये भी पढ़ें : थराली विधायक मुन्नी देवी शाह निकली कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

जिसके बाद सगर से हेलंग होते हुए 12 अक्टूबर को कल्पेश्वर होते हुए. 14 अक्टूबर को बदरीनाथ धाम पहुंच गये थे. उन्होंने बताया कि यात्रा का उद्देश्य जहां लोगों को कोरोना और बालिका संरक्षण का संदेश देना है. वहीं, उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन की संभावनाओं से स्थानीय व बाहरी पर्यटकों को रूबरू करना है.

चमोली: अल्मोड़ा साइकिलिंग क्लब ने पंच केदारों की यात्रा साइकिल से पूर्ण कर नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. क्लब के तीन सदस्यों ने एक हजार किमी की दूरी साइकिल से पार कर मंगलवार को बदरीनाथ धाम पहुंच गये हैं. यह पहली बार है कि पंचकेदार की यात्रा साइकिल से की गई है. क्लब की इस मुहिम से राज्य में साहसिक पर्यटन को भी नया आयाम मिलने की आस जग गई है. अब यह दल साइकिल के द्वारा बदरीनाथ पहुंच चुका हैं.

चमोली और रुद्रप्रयाग में पंच केदार की यात्रा शिव भक्तों की पहली पसंद है. यहां स्थिति शिव के सभी धाम पैदल ट्रैक पर बुग्याल क्षेत्र में स्थित हैं. ऐसे में राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की मंशा से अल्मोड़ा साइकिलिंग क्लब के अजय सिंह, दिनेश सिंह दानू और गोपाल नेगी ने पंच केदार की यात्रा साइकिल से पूर्ण कर ली.

अजय सिंह का कहना है कि कोरोना की रोकथाम और बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का संदेश लेकर 27 सितम्बर को अल्मोड़ा से अभियान की शुरुआत की गई थी. अभियान 21 दिनों तक संचालित किया जाएगा. जिसका समापन आगामी 16 अक्टूबर कल यानि शुक्रवार को अल्मोड़ा में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : सीएम त्रिवेंद्र ने सड़क हादसे में मृत बीजेपी नेताओं को दी श्रद्धांजलि, 50 घंटे बाद मिले शव

उन्होंने बताया कि यात्रा अल्मोड़ा से शुरू की गई. जिसके बाद कपकोट, बधियाकोट, मारतोली बुग्याल, घेस, बेदनी बुग्याल, वाण, कर्णप्रयाग, सोन प्रयाग होते हुए चार अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंचे. दूसरे चरण में ऊखीमठ होते हुए मद्महेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां से ऊखीमठ, चोपता होते हुए 6 अक्टूबर को तुंगनाथ और चंद्रशिला की यात्राकर 10 अक्टूबर को रुद्रनाथ धाम पहुंचे.

ये भी पढ़ें : थराली विधायक मुन्नी देवी शाह निकली कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

जिसके बाद सगर से हेलंग होते हुए 12 अक्टूबर को कल्पेश्वर होते हुए. 14 अक्टूबर को बदरीनाथ धाम पहुंच गये थे. उन्होंने बताया कि यात्रा का उद्देश्य जहां लोगों को कोरोना और बालिका संरक्षण का संदेश देना है. वहीं, उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन की संभावनाओं से स्थानीय व बाहरी पर्यटकों को रूबरू करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.