ETV Bharat / state

चमोली: थराली तहसील मुख्यालय में बनेंगे आधार कार्ड, लोगों की मिली सहूलियत - Aadhaar center Tharali Chamoli news

स्थानीय लोगों की मांग और उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार की पहल के बाद अब प्रत्येक रविवार को आधार कार्ड बनवाने या फिर आधार कार्ड में सुधार करने के लिए देवाल आधार सेंटर संचालक को निर्देशित किया गया है.

Aadhaar center Tharali Chamoli
आधार सेंटर.
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 11:20 AM IST

Updated : Dec 28, 2020, 1:59 PM IST

चमोली: बीते लगभग एक साल से थराली विकासखंड के स्थानीय लोगों को आधार कार्ड बनवाने या फिर आधार कार्ड में सुधार करने के लिए कई किमी की दौड़ लगानी पड़ती थी. प्रशासन ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए तत्पर्ता दिखाई है. स्थानीय लोगों की मांग और उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार की पहल के बाद अब प्रत्येक रविवार को आधार कार्ड बनवाने या फिर आधार कार्ड में सुधार करने के लिए देवाल आधार सेंटर संचालक को निर्देशित किया गया है.

थराली तहसील मुख्यालय में बनेंगे आधार कार्ड.
थराली तहसील मुख्यालय पर आधार सेंटर सुचारू हो गया है. यहां प्रत्येक रविवार को नए आधार कार्ड बनवाने और पुराने आधार कार्डों में संशोधन का कार्य किया जाएगा. बता दें कि लंबे समय से थराली और नारायणबगड़ के स्थानीय लोगों को नए आधार कार्ड बनवाने या फिर पुराने आधार कार्ड में संशोधन करवाने के लिए जिला मुख्यालयों से काफी दूर देवाल तहसील का रुख करना पड़ता था, जहां लंबी लाइन के चलते कई बार लोगों को बैरंग ही वापस लौटना पड़ता था. यह भी पढ़ें-भारत विकास प्रदर्शनी को उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया महत्वपूर्ण, अशासकीय महाविद्यालयों को दी नसीहत

उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग पर इस रविवार से थराली तहसील मुख्यालय में आधार कार्ड सेंटर स्थापित कर दिया गया है. हर रविवार को तहसील मुख्यालय पर ही आधार कार्ड बनवाए जा सकेंगे. हालांकि, उन्होंने ये भी आश्वस्त किया है कि उनकी पहली प्राथमिकता अब भी यही होगी कि नारायणबगड़ विकासखंड के स्थानीय लोगों को उसी मुख्यालय में ही आधार कार्ड बनाने की सहूलियत मिल सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन भी सरकारी दफ्तरों में आधार मशीनें रखी गईं हैं. वहां ऑपरेटर की नियुक्ति करने के उनके प्रयास जारी रहेंगे.

चमोली: बीते लगभग एक साल से थराली विकासखंड के स्थानीय लोगों को आधार कार्ड बनवाने या फिर आधार कार्ड में सुधार करने के लिए कई किमी की दौड़ लगानी पड़ती थी. प्रशासन ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए तत्पर्ता दिखाई है. स्थानीय लोगों की मांग और उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार की पहल के बाद अब प्रत्येक रविवार को आधार कार्ड बनवाने या फिर आधार कार्ड में सुधार करने के लिए देवाल आधार सेंटर संचालक को निर्देशित किया गया है.

थराली तहसील मुख्यालय में बनेंगे आधार कार्ड.
थराली तहसील मुख्यालय पर आधार सेंटर सुचारू हो गया है. यहां प्रत्येक रविवार को नए आधार कार्ड बनवाने और पुराने आधार कार्डों में संशोधन का कार्य किया जाएगा. बता दें कि लंबे समय से थराली और नारायणबगड़ के स्थानीय लोगों को नए आधार कार्ड बनवाने या फिर पुराने आधार कार्ड में संशोधन करवाने के लिए जिला मुख्यालयों से काफी दूर देवाल तहसील का रुख करना पड़ता था, जहां लंबी लाइन के चलते कई बार लोगों को बैरंग ही वापस लौटना पड़ता था. यह भी पढ़ें-भारत विकास प्रदर्शनी को उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया महत्वपूर्ण, अशासकीय महाविद्यालयों को दी नसीहत

उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग पर इस रविवार से थराली तहसील मुख्यालय में आधार कार्ड सेंटर स्थापित कर दिया गया है. हर रविवार को तहसील मुख्यालय पर ही आधार कार्ड बनवाए जा सकेंगे. हालांकि, उन्होंने ये भी आश्वस्त किया है कि उनकी पहली प्राथमिकता अब भी यही होगी कि नारायणबगड़ विकासखंड के स्थानीय लोगों को उसी मुख्यालय में ही आधार कार्ड बनाने की सहूलियत मिल सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन भी सरकारी दफ्तरों में आधार मशीनें रखी गईं हैं. वहां ऑपरेटर की नियुक्ति करने के उनके प्रयास जारी रहेंगे.

Last Updated : Dec 28, 2020, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.