चमोली: बीते लगभग एक साल से थराली विकासखंड के स्थानीय लोगों को आधार कार्ड बनवाने या फिर आधार कार्ड में सुधार करने के लिए कई किमी की दौड़ लगानी पड़ती थी. प्रशासन ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए तत्पर्ता दिखाई है. स्थानीय लोगों की मांग और उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार की पहल के बाद अब प्रत्येक रविवार को आधार कार्ड बनवाने या फिर आधार कार्ड में सुधार करने के लिए देवाल आधार सेंटर संचालक को निर्देशित किया गया है.
उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग पर इस रविवार से थराली तहसील मुख्यालय में आधार कार्ड सेंटर स्थापित कर दिया गया है. हर रविवार को तहसील मुख्यालय पर ही आधार कार्ड बनवाए जा सकेंगे. हालांकि, उन्होंने ये भी आश्वस्त किया है कि उनकी पहली प्राथमिकता अब भी यही होगी कि नारायणबगड़ विकासखंड के स्थानीय लोगों को उसी मुख्यालय में ही आधार कार्ड बनाने की सहूलियत मिल सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन भी सरकारी दफ्तरों में आधार मशीनें रखी गईं हैं. वहां ऑपरेटर की नियुक्ति करने के उनके प्रयास जारी रहेंगे.