चमोली: मैठाणा के पास एक शख्स ने झूला पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर सर्च एवं रेसक्यू अभियान शुरू कर दिया है.
जानकारी अनुसार थाना चमोली अंतर्गत मैठाणा के पास एक शख्स ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम संयुक्त रूप से सर्च एवं रेस्क्यू कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगते थे, मास्टर माइंड समेत 4 शातिर अरेस्ट
एसडीआरएफ अधिकारी भगत सिंह कंडारी ने बताया कि अलकनंदा नदी में छलांग लगाने वाला व्यक्ति स्थानीय बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 30 से 35 के बीच साल बताई जा रही है. अलकनंदा नदी में तेज बहाव के कारण अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है.