चमोली: जोशीमठ विकास खंड के थैंग गांव के एक युवक रमेश सिंह चौहान को भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं हमले में घायल युवक को ग्रामीणों ने कुर्सी की पालकी बनाकर कंधे पर 10 किमी पैदल चलकर जोशीमठ चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं डाक्टरों ने बताया कि घायल की स्थिति सामान्य है.
सामाजिक कार्यकर्ता दिलबर सिंह ने बताया कि रमेश सिंह चौहान खेतीबाड़ी के काम के लिए पास के ही खेतों में गया था. इसी दौरान झाड़ियों में मौजूद भालू ने उस पर हमला कर दिया. युवक के शोर मचाने पर खेतों में मौजूद अन्य लोगों ने भी हल्ला मचाया और भालू पर पथराव किया. तब जाकर भालू युवक को छोड़ जंगल की ओर भाग गया. भालू के हमले से युवक के सिर, कान सहित अन्य जगह गहरे घाव हैं.
ये भी पढ़े: रामनगरः धनपुर गांव में गुलदार का खौफ, कुत्ते को बनाया निवाला
थैग गांव से बदरीनाथ हाईवे पर स्थित मारवाड़ी पुल तक सड़क मार्ग निर्माण आधा-अधूरा होने के चलते कुर्सी से बनाई गई पालकी में ग्रामीणों ने 10 किमी पैदल चलकर घायल को सड़क मार्ग तक भिजवाया. घायल युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में चल रहा है. जहां डॉक्टरों ने घायल की हालत खतरे से बाहर बताई है.