चमोली: ज़िले के कर्णप्रयाग के समीप गौचर क्षेत्र के एक गांव में एक युवक पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. बच्ची की चीख पुकार के बाद आसपास के ग्रामीणों ने नाबालिग को आरोपी के चंगुल से बचाया. गुरुवार को परिजनों की शिकायत पर प्रशासन द्वारा पीड़िता का सीएचसी कर्णप्रयाग में मेडिकल परीक्षण करवाया गया है. वहीं राजस्व पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, कर्णप्रयाग तहसील मुख्यालय के समीप गौचर क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने नाबालिग को 50 रुपये देकर पहले उससे फ्रूटी और एक गुटका मंगवाया. उसके बाद युवक ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.
पढ़े: चमोली के घाट मोटरमार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत
हालांकि, किशोरी के चिल्लाने पर आरोपी ने उसे डराया और धमकाया. लेकिन चीख पुकार जैसे ही आसपास के ग्रामीणों ने सुनी, मौके पर पहुंच गए और युवक को पकड़ कर बच्ची को बचाया.